अपना राजस्थान राजनीति

BJP नेता राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस पर हमला, बोले- गहलोत सरकार की उल्टी गिनती शुरू

तस्वीर: सुरेश फौजदार

Rajasthan news: भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. जांच एजेंसी द्वारा हत्याकांड में पाकिस्तान का हाथ होना बताया था. इस बयान देते हुए कहा कि आज पीएफआई और सिमी जैसे संगठन पैर पसार चुके हैं. हमारा गुप्तचर विभाग विफल साबित हुआ. पूरे देश में पहली रैली पीएफआई ने कोटा में की थी. जिसकी अनुमति गृहमंत्री के रूप में सीएम अशोक गहलोत ने दी थी. कन्हैया लाल हत्याकांड के तार विदेश में बैठे आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं. यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है.

दरअसल, राजेंद्र राठौड़ भरतपुर दौरे पर थे. इस दौरान कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, चुनावी वर्ष में सरकार प्रवेश कर चुकी हैं. जिस पूर्वी राजस्थान ने इस सरकार को लाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. पूर्वी राजस्थान के विधायक हाथी पर सवार होकर हाथ के शिकार हो गए. लेकिन इस बार यहीं कांग्रेस सरकार का अंत होगा. सरकारी की नाकामी से प्रदेश में आंतकवादी घटनाएं हुई. दिनदहाड़े सर काटा गया.

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना में अनियमितता पर कहा कि इस योजना में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इंदिरा रसोई में झूठी एंट्री करा कर अनुदान उठाया जा रहा है. यह सब सरकार की मिलीभगत है. भरतपुर में इसकी पोल खुल गई, जब खुद मुख्यमंत्री के नाम से एक ही दिन में 11 बार लोग भोजन करके चले जाते हैं. इससे सिद्ध होता है कि यह पूरा मामला सिर्फ कमाई करने का है.

वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसी है, यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बने नेशनल क्राइम ब्यूरो रिकॉर्ड में दर्ज आंकड़े चीख-चीख कर कह रहे हैं. महिला दुष्कर्म के मामले में प्रदेश लगातार 3 वर्ष से पहले नंबर पर है. दलित अत्याचार के मामले में प्रदेश दूसरे नंबर पर है और साइबर क्राइम में पहला स्थान है. बच्चों की तस्करी में प्रदेश का पहला स्थान है और जिस प्रदेश में बहन-बेटियों की बिक्री स्टांप पर शुरू हो जाए और फिर वहां के गृहमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री यह बयान देते हैं तो जनता यह सब जानती है. कांग्रेस सरकार की योजनाएं विज्ञापन में अच्छी लगती हैं. राइट टू हेल्थ बिल कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में वापस क्यों लिया? हाल ही में हुआ पेपर लीक सरकार की नाकामी को साबित करता है.

राठौड़ ने कहा कि सीएम लगातार जनसभाएं कर कांग्रेस के खोए हुए जनाधार को ढूंढ रहे हैं. आज कांग्रेस सरकार की एक भी योजना धरातल पर नहीं है. जन घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और चुनावी वर्ष में सरकार प्रवेश कर चुकी है.

राजस्थान में यूं रॉयल अंदाज से हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, देखें तस्वीरें अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर दी गई आखिरी विदाई, जानें दुनिया भर में मशहूर हैं राजस्थान के ये वेडिंग डेस्टिनेशन, देखें यूं धूमधाम से ऊंटगाड़ी-बैलगाड़ियों पर निकली बारात, नजारा देख दुल्हन रह गई दंग सुंदरी, मछली, शर्मिली और नूर, बाघिन के इन नामों की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आयी महिला, गांव में था ऐसा नजारा CM गहलोत के सामने सिर पर उल्टी कुर्सी लेकर क्यों खड़े हुए लोग, देखें वीडियो खुशखबरी! 1 अप्रैल से बिजली बिल आएगा शून्य, करना होगा सिर्फ यह काम CM गहलोत की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से इनको मिलेगा बेहद सस्ता गैस सिलेंडर कोटा: 17 लाख का पैकेज छोड़ युवक ने की गुलाब की खेती, अब घर बैठे इतना कमा रहे Toll Charges Hike: राजस्थान में बढ़ी टोल कीमतें, आज रात से होगी लागू , देखें डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच स्टेथोस्कोप लेकर इलाज करने पहुंच गए कलेक्टर, देखें यूरोप में ठेले पर चुकंदर खरीदने पहुंची वायरल काकी, यूजर्स पूछने लगे अजीब सवाल, देखें CM गहलोत के इस फैसले से हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कोटा पहुंचते ही UP पुलिस ने अतीक से क्यों कहा कि कुंडी मत लगाना? Video वायरल महाराणा प्रताप के वंशज का विंटेज एंड क्लासिक कारों का हैं शानदार कलेक्शन, देखें वायरल काकी ने विदेश में समुद्र की रेत पर अनोखे अंदाज में दी ये बधाई, Video वायरल राजस्थान के 10 किले-महल-बावड़ी जिनके लिए क्रेजी हैं दुनियाभर के लोग इन लग्जरी सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां जानें पूरी डिटेल्स राजस्थान के राइट टू हेल्थ बिल में क्या है? 10 प्वाइंट्स में समझिए