राजनीति

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका ने कहा- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करें प्रदेश का नेतृत्व, सियासत छिड़ी

तस्वीर: मनोज तिवारी

Rajasthan political news: प्रदेश में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा सरकार की विफलताओं को जनाक्रोश यात्रा निकाल रही है. रविवार को जनाक्रोश सभा निवाई उपखंड मुख्यालय पर आयोजित हुई. यह अंतिम जनाक्रोश महासभा थी. महासभा के मुख्य वक्ता जोधपुर सांसद व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहे. शेखावत को यहां 51 किलो वजनी फूलों की माला और 51 मीटर लंबा केसरिया साफा बांध स्वागत किया. खास बात यह रही कि इस साफे को सभा में चारों ओर घुमाया गया. इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री ने डॉ. अलका सिंह गुर्जर ने एक बयान देकर खलबली मचा दी.

डॉ. अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि अब समय आ गया है, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके गृह क्षेत्र जोधपुर में पानी पिला देने वाले केंद्रीय मंत्री शेख़ावत प्रदेश में भाजपा की कमान संभाले व नेतृत्व करें. उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा छिड़ गई. महासभा को सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी, जिला प्रभारी अशोक सैनी भादरा के अलावा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना ने भी संबोधित किया.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेख़ावत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समय किए गए विकास कार्यों को ऐतिहासिक बताया. साथ ही सीएम गहलोत और कांग्रेस सरकार निशाना साधा. कहा कि अपराधियों व माफियाओं को संरक्षण देने वाली सरकार बन गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें साफ दिख रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित है. कहा कि सत्ता में वापस लौटते ही भाजपा पेपर लीक से जुड़े हर व्यक्ति को सलाखों के पीछे भेजेगी. माफियाओं को संरक्षण दे रहे अधिकारियों को भी सजा दी जाएगी. शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में भाजपा का नेतृत्व कौन करेगा, यह सब तय करना केंद्रीय संसदीय बोर्ड का कार्य है. मंत्री शेख़ावत ने कहा कि विधान सभा चुनावों में हमारा चेहरा सिर्फ ओर सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही होगें.

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर के बयान पर कहा कि वे पार्टी व संगठन के आज्ञाकारी हैं और पार्टी व संगठन से जो काम मिलेगा उसे करने के लिये तैयार हैं. कई होर्डिंग्स में राजे की तस्वीर गायब होने को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री शेख़ावत ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, बस यह मीडिया के देखने-देखने का फर्क है.

यह भी पढ़ें: जन आक्रोश सभा में कांग्रेस पर बरसे प्रदेश प्रभारी, सीएम गहलोत और मंत्री मीणा को इस्तीफा देने की नसीहत

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें