कभी बकरियां चराने वाली बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह फिल्मों में कर चुकी हैं काम, मंच पर हुआ सम्मान

Bodybuilder Priya Singh: अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट महिला बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह का टोंक के लांबा हरिसिंह कस्बे में सम्मान हुआ. प्रिया सिंह को वूमेन इंस्पायर अवार्ड-2023 से नवाजा गया. मानव मित्र संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान किया गया. इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर चर्चा में आई प्रिया सिंह को अंतरराष्ट्रीय […]

NewsTak
social share
google news

Bodybuilder Priya Singh: अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट महिला बॉडीबिल्डर प्रिया सिंह का टोंक के लांबा हरिसिंह कस्बे में सम्मान हुआ. प्रिया सिंह को वूमेन इंस्पायर अवार्ड-2023 से नवाजा गया. मानव मित्र संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान किया गया. इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर चर्चा में आई प्रिया सिंह को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया गया.

गौरतलब है कि साल 2018, 2019 और 2020 में लगातार 3 बार मिस राजस्थान रह चुकी हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी प्रिया सिंह कभी गांव की पगडंडियों पर बकरियां चराती थी. बॉडी बिल्डिंग का खिताब जीतने वाली प्रिया सिंह अभिनेता सनी देओल के साथ फिल्मों में भी नजर आई.  इसके अलावा 2 साउथ फिल्मों को साइन भी कर चुकी हैं.

राजस्थान के बीकानेर जिले की रहने वाली प्रिया सिंह मेघवाल फिलहाल जयपुर में रहती हैं. दलित परिवार में जन्मी प्रिया सिंह की शादी महज 8 साल की उम्र में हो गई थी. वहीं, 15 साल की उम्र तक आते-आते वह दो बच्चों की मां बन चुकी थीं. फिर एक दिन किसी ने हाइट और पर्सनालिटी अच्छी होने के चलते प्रिया सिंह को जिम ट्रेनर बनने का सुझाव दिया. इसके बाद तो प्रिया सिंह ने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा. जिम ट्रेनर बनते ही सबसे पहले उन्होंने घूंघट प्रथा को दरकिनार करते हुए बिकनी पहनी. उन्होंने बताया कि 100-100 रुपए के लिए मैंने खेतों में काम किया है. सुबह 4 बजे उठकर रात को 9 बजे तक घर आई हूं. मैंने बकरी चराई, फसल काटी, पानी ढोया. ऐसा कोई काम नहीं है जो नहीं किया. हमारे यहां कल्चर है कि बहू घूंघट में आती है और घूंघट में ही मर जाती है, लेकिन मजबूरी ने बहुत कुछ सिखा दिया है.

यह भी पढ़ें...

इनपुटः मनोज तिवारी

यह भी पढ़ेंः अडाणी मुद्दे पर कांग्रेस का राजभवन घेराव शुरू, प्रदर्शन में पहुंचे नेताओं ने केंद्र सरकार पर उठाए ये सवाल

    follow on google news
    follow on whatsapp