New Year Celebration: बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद राजस्थान में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. अब खबर आ रही है कि वो दोबारा मुंबई लौट गए है. बता दें कि कटरीना और विक्की सोमवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. एयरपोर्ट से निकल कर दोनों सड़क मार्ग से सीधे पाली स्थित जवाई बांध के लिए निकले. मीडिया और फैंस को देखकर कपल ने हाथ हिलाकर उन्हें नए साल की मुबारकबाद भी दी थी.
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टा हैंडल से राजस्थान के बीहड़ इलाकों में अपनी और विक्की की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इसके अलावा कैट ने जवाई बांध में अपनी जंगल सफारी के दौरान देखे गए दुर्लभ जानवरों की तस्वीरें भी शेयर कीं. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था “इतना जादुई, मुझे लगता है कि यह मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है.”
कैटरीना के बाद भला विक्की भी भला कहां पीछे रहने वाले थे. विक्की ने भी अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें साझा की जिनमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं. उसी को साझा करते हुए विक्की ने लिखा, “खम्मा घणी.” उन्होंने इसके साथ में हग, रेड हार्ट और फोल्डेड हैंड के इमोजी भी बनाए हैं।
यह भी पढ़ेंः गहलोत vs पायलट और राहुल के जूते से लेकर वसुंधरा के आईपैड तक, देखें 10 खास तस्वीरें