Dholpur News: धौलपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि देवर ने अपनी भाभी के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला और इसके बाद किसी को घटना के बारे में जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली. जानकारी के अनुसार पीड़िता बीती रात शौच के लिए जा रही थी. तभी रास्ते में आरोपी देवर ने उसे पकड़ लिया और जबरन भाभी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने अपने पति के साथ पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 341, 506 में मामला दर्ज कर लिया हैं. पुलिस ने पीड़िता मेडिकल और बयान दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया हैं.
22 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया हैं कि बीती रात वह अपने घर के पास शौच के लिए जा रही थी, तभी वह कुछ दूरी पर पहुंची तो रास्ते में उसके देवर ने उसे रोक लिया और जबरदस्ती मुंह बंद कर पकड़कर बाग की तरफ ले गया और जहां जमीन पर पटक दिया. उसके बाद आरोपी देवर ने अपनी भाभी का मुंह बंद कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता के चीखने चिल्लाने की आवाज पर उसका पति मौके पर पहुंच गया. लेकिन तब तक आरोपी देवर घटना के बारे में किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. पीड़िता ने अपने पति को घटना के बारे में जानकारी दी तो पति के होश उड़ गए. पीड़िता ने अपने पति के साथ पुलिस थाने पहुंच कर आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 341, 506 में मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया हैं. बाड़ी थाना एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया कि थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने अपने परिवार के सदस्य के खिलाफ बलात्कार के सम्बन्ध में तहरीर पेश की, जिस पर मामला दर्ज कर लिया हैं.नपीड़िता का रेप सम्बन्धी मेडिकल करवा कर बयान दर्ज करा दिए हैं और मामले में अनुसन्धान शुरू कर दिया हैं.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर: घरों पर आसमान से बरस रहे पत्थर, यह देखकर कोई हैरान, मौके पर एसपी भी पहुंचे