राजनीति

OBC आरक्षण मुद्दे पर इस्तीफा देने वाले थे कैबिनेट मंत्री, हरीश चौधरी बोले- मैंने रोका

फोटो: हरीश चौधरी के ट्वीटर से

Rajasthan News: ओबीसी आरक्षण विसंगति मामले में फैसले के बाद बाड़मेर पहुंचने पर पूर्व राजस्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी का युवाओं ने जबरदस्त स्वागत किया. इस कार्यक्रम में बोलते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण विसंगतियों को दूर करने में कई लोगों का सहयोग रहा, उसी की बदौलत यह फैसला ओबीसी वर्ग के हित में आया है. चौधरी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी तो इस्तीफा देने को भी तैयार हो गए थे.

हरीश चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमाराम चौधरी ने मुझे कहा कि हरीश अगर तुम्हारा फैसला हो सकता हो तो मैं इस्तीफा दे दूं. मैंने कहा नहीं, ऐसी गलती आप मत करना. आपके इस्तीफा देने से हमे मदद नहीं मिलेगी. आपके इस्तीफे से जहां हमें आपकी जरूरत होगी वहां हमारी आवाज कम हो जाएगी. आज मैं ये बात पूरी दुनिया को बताना चाहता हूं. मैंने उनके इस्तीफे को रोकने का काम किया और हेमाराम चौधरी से कहा कि आपकी आवश्यकता हमें कैबिनेट वाले दिन पड़ेगी. क्योंकि हमें वहां मजबूत पैरवी की जरूरत थी.

हरीश चौधरी ने कहा कि इसके बाद मैंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को पूछा कि मुख्यमंत्री जी, मुझे समझ में नहीं आ रहा, आखिर आप चाहते क्या हो?  हरीश चौधरी ने आगे कहा, उसके बाद कई बार विवाद भी हुए. एक दिन खुद मुख्यमंत्री जी ने जो मुझसे सवाल किया कहा कि बात आती है कि जाति के आधार के ऊपर जाट और राजपूत. मुझे सबसे ज्यादा दुख उस दिन हुआ.

हरीश चौधरी ने कहा कि पहली बार ओबीसी वर्ग संगठित होकर आंदोलन कर रहा है और उसके अंदर इस तरह का नजरिया रखेंगे. तो शायद ओबीसी वर्ग के साथ इससे बड़ा और कोई भी अन्याय हो नहीं सकता. उन्होंने कहा कि हमने जाति के आधार पर कहीं कोई विवाद नहीं किया. क्योंकि किसी एक जाति को इसमें फायदा होने वाला नहीं था.

अजमेर मेले में झूला टूटा, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी