कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों को कॉल करके देते थे वारंट की धमकी, बिटकॉइन के रूप में की ठगी
Call Center’s Fraud: झूठी लीगल शिकायत और फिर वारंट की धमकी के नाम पर पैसे की वसूली. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया. एक ऐसी गैंग सक्रिय हुई है, जिसके गुर्गे वेबसाइट्स पर विदेशी लोगों को कॉल करते हैं और फिर उनके खिलाफ लीगल शिकायत मिलने की बात कहते हैं. संबंधित […]

Call Center’s Fraud: झूठी लीगल शिकायत और फिर वारंट की धमकी के नाम पर पैसे की वसूली. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया. एक ऐसी गैंग सक्रिय हुई है, जिसके गुर्गे वेबसाइट्स पर विदेशी लोगों को कॉल करते हैं और फिर उनके खिलाफ लीगल शिकायत मिलने की बात कहते हैं. संबंधित व्यक्ति को झांसे में लाने के लिए उसके खिलाफ वारंट जारी करने की धमकी भी देते हैं. जब व्यक्ति को यकीन हो जाता है तो उससे बिटकॉइन के रूप में ठगी की धनराशि वसूलते थे.
इंटेलिजेंस की सूचना पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने 4 थाना इलाकों में 4 कॉल सेंटर पर छापा मारा. जहां से 40 लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया. जो अलग-अलग वेबसाइट से अमरीकी नागरिकों के डेटा लेकर उनसे ठगी कर रहे थे. पुलिस ने जयपुर के भांकरोटा, करणी विहार, चित्रकूट और रामनगरिया इलाके में रेड मारी. जहां से पकड़े गए बदमाश टारगेट लोगों को हैकिंग का मैसेज भेजकर धमकी देते थे.
पुलिस कमिशनर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में एडीजी इंटेलिजेंस एस सेंगाधिर से इनपुट मिला था. जिसके बाद एडिशनल कमिश्नर के नेतृत्व मेंअलग-अलग टीमें गठित की गई. स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से कॉल सेंटर की जगह चिन्हित करके दबिश दी गई. गिरोह के मुख्य सरगना के तौर पर अंकित सैनी, अभिषेक सैनी और मोहित कुमावत की पहचान हुई है. जिनके कब्जे से जब्त किए गए लेपटॉप और मोबाइल की जांच भी जारी है.