अपना राजस्थान मुख्य खबरें

Chaitra Navratri 2023: राजस्थान में ऐसा मंदिर, जहां नवरात्रि के 7 दिन पट रहते हैं बंद, जानें मान्यता

फोटो: प्रमोद तिवारी, राजस्थान तक

Chaitra Navratri 2023: राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में एक ऐसा शक्ति पीठ है. जहां नवरात्रि में सात दिनों तक मंदिर के गर्भ गृह दर्शन के लिए बंद रहता है और अष्टमी को पट खुलने पर भक्तों को मातारानी के दर्शन होते हैं. यह शक्ति पीठ है जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की प्रमुख शक्तिपीठ घाटा रानी माताजी का. जो जन-जन की आस्था का केंद्र बना हुआ है, यहां पर दोनों नवरात्रा में घट स्थापना होने के पूर्व अमावस्या की संध्या आरती के साथ ही मंदिर के पट बंद हो जाते हैं. भक्तगण बाहर से ही पूजा अर्चना कर सकते हैं. माता के दर्शन नहीं कर पाते हैं. ये पट अष्टमी को मंगला आरती के बाद खुलते हैं. तब फिर से भक्तगण दर्शन कर पाते हैं. घाटा रानी माताजी की ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्तगण सच्चे मन से माता के दरबार में पहुंचता है मां बिना मांगे ही उसकी सारी मुरादें पूरी करती है.

जहाजपुर उपंखड मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर घाटारानी गांव में घाटारानीमाता का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां की एक अनोखी परंपरा है. देश में चैत्र शुक्ल एकम को नवरात्रि की शुरूआत से सभी शक्तिपीठ और अन्य देवी मंदिरों में भक्तों को माता के विशेष दर्शन होते हैं लेकिन वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार नवरात्रा में घाटारानी माता के मंदिर के पट बंद हो जाते हैं. जो अष्टमी के दिन सुबह आरती के बाद खुलते हैं, 8 दिन तक पूजा अर्चना निज मंदिर के बाहर से होती है गर्भ गृह के बाहर सात दिनों के लिए पर्दा लगा दिया जाता है. इन दिनों में केवल पुजारी गृभ गृह में प्रवेश कर समय-समय पर माता की पूजा करता है.

यह एकमात्र ऐसा शक्तिपीठ है. जहां दोनों नवरात्रे में हर अमावस्या को संध्या आरती के बाद एकम को घट स्थापना पूर्व मंदिर के पट बंद कर दिये जाते हैं. जबकी नवरात्र में सभी माता के मंदिरो में घट स्थापना के साथ ही 9 दिन तक विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की जाती है और दर्शन भी किए जाते हैं लेकिन घाटारानीमाता की अनोखी परंपरा होने की वजह से नवरात्र में 7 दिन तक माता के पट बंद रहते हैं और अष्टमी के दिन पट खुलते हैं.

माता के पट खुलने के साथ ही घाटारानी मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया जाता है. अष्टमी के दिन मेला लगता है.अष्टमी के दिन आसपास के गांव से माता के मंदिर पैदल यात्री जयकार के साथ पहुंचते हैं. घाटा रानी मंदिर के मुख्य पुजारी शक्ति सिंह तंवर ने बताया की नवरात्रि में सात दिन तक पट बंद रखने की परंपरा वर्षों से है. जब से माताजी यहां प्रकट हुई वर्तमान मंदिर का निर्माण 100 साल से अधिक पुराना है.

यह है मान्यता
इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि प्राचीन काल में एक ग्वाला जंगलों में गायें चराने जाया करता था. जहां नदीं किनारे गायें पानी पीने के लिए जाती थी. हरे भरे वृक्षों की छाया में दोपहरी में विश्राम करती थी. वहीं कुछ दूरी पर स्थित ऊंची पहाड़ी से एक कन्या आकर गायों का दूध पी जाया करती थी. यह सिलसिला रोजाना रहने लगा. परेशान गायों के मालिकों ने ग्वालें को फटकार लगाते हुए कहा कि हम तुम्हारा मेहनताना काट देंगे. गायों का दूध तो तुम ही निकाल लेते हो. परेशान ग्वाला एक दिन गायों की रखवाली के लिए पहाड़ के पीछे छिपकर बैठ गया, तभी ऊंचे पहाड़ से एक कन्या प्रकट होकर नीचे नदी तट पर विश्राम कर रही गायों का दूध पीने लगी. यह देख ग्वाला कन्या की तरफ दौड़ा.

ग्वाले को अपनी तरफ देख कन्या पहाड़ी की ओर दौड़ी अचानक कन्या भूमि में समाहित होने लगती है. तभी कन्या की सिर की चोटी ग्वाले के हाथों में आ जाती है और कन्या एक पत्थर के रूप में बदल जाती है. इस घटना के बाद से घाटारानी का यह स्थान लोगों की पूजा और आस्था का केन्द्र बन गया. इस क्षेत्र में घाटा ऊँची पहाड़ी को कहा जाता है.

वायरल हो रहा जयपुर का ये लिफ्ट एक्सीडेंट, शेयर कर लोग कर रहे आगाह, जानें एक कप चाय ने युवती के डॉक्टर बनने के सपनों पर फेरा पानी मसूरी घूमने निकली धनश्री वर्मा ने जंगल में चूल्हे पर बनाए नूडल्स, Video वायरल रणथंभौर का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो टाइगर का कैट वॉक! देखें जैसलमेर में रेतीले तूफान ने मचाया ऐसा तांडव कि IAS टीना डाबी को करनी पड़ी खास अपील लड़की को घर से उठाकर लाया दबंग और गोद में उठाकर लिए फेरे, Video वायरल बदमाशों ने चोरी करने से पहले गुरुद्वारे के सामने कान पकड़कर मांगी माफी, देखें प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी तो मां-बाप ने दी ये हैरान कर देने वाली सजा! महाराणा प्रताप के वंशज लग्जरी कारों के शौकीन, इनकी हो रही चर्चा पिता को कैंसर के बाद मां बोलीं- छोड़ दो पढ़ाई, 10वीं में श्रवण के आए 92% अंक ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान, जानें क्यों? रॉयल लव स्टोरी: रानी से मिलने में बाधा बन गई थी नदी, राजा ने गोमती को रोक बनवा दी झील देखिए राजस्थानी छोरियों की खूबसूरती का जलवा, ‘मिस राजस्थान’ में ले रही हैं हिस्सा कहते हैं यहां रात में आत्माएं कंधे पर रख देती है हाथ, पूछती हैं ये सवाल Alwar: दसवीं बोर्ड में 11 में से 10 छात्र फेल, एक आया सप्लीमेंट्री मंहगाई राहत कैंप में कल्लू की अजीबोगरीब गुहार- पत्नी चाहिए वो भी गोरी और पतली मानसून में सैर सपाटे के लिए राजस्थान में ये हैं 5 बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस शादी से पहले युवकों ने किया लड़की का अपहरण, सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई युवक के दादा ने पाकिस्तानी लड़की से तय किया रिश्ता, फिर वीडियो कॉल पर हुई अनोखी शादी, जानें रिक्शा चालक के बेटे ने क्रेन पर बैठकर निकाली बिंदोरी, दुल्हन को लिमोजिन कार में लेकर पहुंचा घर