चित्तौड़गढ़: एक करोड़ का अफीम-डोडा जब्त, बस के जरिए जोधपुर भेजा जा रहा था, 3 गिरफ्तार

Piyush Mundara

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

चित्तौड़गढ़ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने जिले के निंबाहेड़ा टोल नाके पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 किलो से अधिक अवैध अफीम व 34 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा जप्त कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जब्त माल की कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इंदौर से जोधपुर जाने वाली एक निजी ट्रैवल्स बस में अवैध मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है, जिस पर निवारक दल द्वारा निंबाहेड़ा के चेतक टोल प्लाजा पर एक लग्जरी बस उत्तर प्रदेश इटावा पासिंग हंस ट्रेवल्स को रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली गई, जिसमें 5 बैगों में कुल 59 किलो 620 ग्राम अवैध अफीम और 34 किलो 550 ग्राम अवैध डोडा चूरा भरा पाया गया. जिस पर बस चालक और परिचालक को निरुद्ध कर चित्तौड़गढ़ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो लाकर पूछताछ की गई.

उन्होंने बताया कि यह मादक पदार्थ कमलेश पाटीदार निवासी मालखेड़ा नीमच ने रखवाया है. जिस पर दूसरी टीम द्वारा मालखेड़ा पहुंचकर दबिश देकर कमलेश पाटीदार को निरुद्ध किया. तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने मादक पदार्थ को जोधपुर में सप्लाई करना बताया. अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त बस को जब्त किया गया. जब्त शुदा मादक पदार्थ का मूल्य लगभग एक करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

धौलपुर: विद्युत कर्मचारी को ग्रामीणों ने पीटा, बकाया वसूली करने गई थी टीम, 2 कर्मचारी हुए घायल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT