Plane Crash in Bharatpur: भरतपुर में उच्चैन थाना इलाके में पींगोरा गांव के पास एक फाइटर प्लेन में आग का गोला बनता हुआ जमीन पर आ गिरा. इंडियन एयर फोर्स का यह एयरक्राफ्ट ग्वालियर यूनिट का है.
जानकारी के मुताबिक पायलट इजेक्ट कर गए थे, जिनकी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. एयरफोर्स और आर्मी को सूचित कर दिया है. यहां राहत बचाव कार्य जारी है.भरतपुर के प्रशासनिक अधिकारी एयरफोर्स और डिफेंस के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, जिसके बाद पता चल पाएगा कि यह क्या चीज था.
जैसे ही आसमान में विस्फोट के साथ यह मलबा नीचे गिरा ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचे एवं राहत एवं बचाव कार्य जारी है. वहीं ग्रामीण लोगों की इतनी भीड़ है, जिसको हटाने में पुलिस को भी पसीना आ रहा है.