चूरू: 70 लाख की अवैध शराब की खेप के साथ 2 आरोपी दबोचे, पंजाब से गुजरात हो रही थी सप्लाई

Vijay Chauhan

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Churu news: चूरू में अवैध शराब की बड़ी खेप मिलने का मामला सामने आया है. इस मामले में सादुलपुर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को पंजाब से राजस्थान के रास्ते गुजरात अवैध शराब की खेप ले जाने की जानकारी मिली थी. इस पर पुलिस ने करीब 70 लाख रुपए की अवैध शराब से भरा टैंकर जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी सुभाष ढिल ने बताया कि एसआई देवी सहाय ने गस्त के दौरान आरोपी बाबुलाल और रेवन्त कुमार को गिरफ्तार कर टैंकर जब्त कर लिया.

गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा से अवैध शराब को राजस्थान के शेखावाटी के रास्ते तस्करी कर गुजरात समेत अन्य जगहों पर भेजा जाता है. इसको पुलिस ने कई बार सख्त अभियान भी चलाए हैं. रविवार को भी सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 लाख रुपए की अवैध शराब से भरा टैंकर जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसएचओ सुभाष चन्द्र ढिल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाइवे एनएच 52 पर हिसार की ओर से आ रहे तेल के बड़े टैंकर को रुकवाया. इसके बाद टैंकर चालक ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने तेल के टैंकर का पीछा कर रुकवाया. जब ट्रेलर को चेक किया तो अंदर शराब के कार्टून भरे हुए थे. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि शराब पंजाब से गुजरात ले जायी जा रही थी. शराब की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: धौलपुरः 2.50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, जखीरे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT