Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया. कर्नाटक में मोदी के दिए बयान को लेकर कहा कि चुनाव आयोग को पीएम के प्रचार करने पर रोक लगा देनी चाहिए. शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कर्नाटक चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के बयान को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन को पीएम मोदी के कैंपेन करने पर रोक लगा देनी चाहिए. ये तो मैं आपको ईमानदारी की बात कह रहा हूं. ऐसे ही नहीं कह रहा हूं. चाहे तो आप कानून पढ़ लीजिए.
गहलोत ने कहा कि कोई इलेक्शन के अंदर धार्मिक हिसाब से बात करेगा तो उसके ऊपर रोक लगती है. उसका चुनाव खारिज हो जाता है. प्रधानमंत्री जो बोल रहे हैं वो तो खुलकर बोल रहे हैं. इशारा भी नहीं कर रहे हैं, इसलिए उनके कैंपेन करने पर रोक लगनी चाहिए.
सीएम ने इस दौरान उन्होंने भैरौसिंह शेखावत का किस्सा भी सुनाया, जब धार्मिक बयानबाजी के चलते उनकी सीएम की कुर्सी गंवाने की नौबत आ गई थी. गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आजकल कोई भी मोदी को गाली दे रहा है, जब पोलिंग बूथ पर बटन दबाओ तो जय बजरंग बली बोलकर इन्हें सजा देना.
CM Ashok Gehlot’s big attack on Prime Minister Narendra Modi!