अपना राजस्थान

सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी ये बड़ी सौगात, 1050 का सिलेंडर अब 500 में मिलेगा! जानें डिटेल

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की जनसभा में उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो बीपीएल कैटेगरी में हैं उनके लिए विशेष तौर पर योजना बनाएंगे. उन्हें 1050 रुपए का गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को यादगार बनाने के लिए हम यह कदम उठाने जा रहे हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि इस कीमत पर अप्रैल से पूरे राज्य में सिलेंडर मिलेगा. अगले महीने पेश होने वाले बजट में रसोई से महंगाई का बोझ कम करने के लिए योजना लाएंगे. गहलोत ने कहा कि हमने बिजली में छूट दी है. जिससे 46 लाख किसान और उपभोक्ताओं के जीरो रुपए बिल आए.

गहलोत बोले- यह रैली नहीं, रैला है
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी है कि राहुल गांधीजी एक मकसद लेकर चले हैं. देश के लोग महंगाई, बेरोजगारी से परेशान है. पहले डर होता था सीबीआई, ईडी का. अब खुद एजेंसी डर रही है कि ऊपर से क्या आदेश आ जाए. पूरे देश और विश्व में इस यात्रा की चर्चा है. यह रैली नहीं रैला है. मैं यहीं कहना चाहूंगा कि ईआरसीपी पर जंग छिड़ी हुई है. पीएम मोदी वादा करके भूल गए. केंद्र सरकार मना कर रही है. जबकि पानी का विषय राज्य का होता है. लेकिन हम संघीय ढांचे में लड़ाई लड़ेंगे. सीएम ने कहा कि भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ WHO ने भी की. चिरंजीवी योजना में इलाज फ्री, किडनी ट्रांसप्लांट फ्री की सुविधा शुरू की है.

यह भी पढ़ेंः अलवर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राजगढ़ में हुआ लंच ब्रेक, अब महासभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

इन्वेस्ट समिट में 10 लाख रोजगार का टारगेट रखा. मैं जानता हूं इतना आता नहीं है. गुजरात में भी मोदीजी ने ड्रामा किया था.  गहलोत ने कहा था कि राहुल गांधीजी की अहिंसा की थीम पर राजस्थान सरकार ने शांति और सद्भाव का डिपार्टमेंट खोल दिया. विभाग की ओर से जिले में कैंप चलाए जा रहे हैं. राहुल गांधीजी की जो भावना हैं कि देश को एक रखा जाए. हमें गर्व है कि हम इस पार्टी के लोग हैं. आज पूरा देश समझ गया हैं. आज पत्रकार, लेखक जो सरकार के विरोध में बोलेगा वो जेल में जाएगा, ये कहां का न्याय हैं?

मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें