Rajasthan: विधायकों की 25 सितंबर को बगावत पर CM गहलोत ने किया ये खुलासा, बोले- अध्यक्ष बनना चाहता था

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

विधायकों के बगावत पर CM गहलोत ने किया ये खुलासा, बोले- अध्यक्ष बनना चाहता था
विधायकों के बगावत पर CM गहलोत ने किया ये खुलासा, बोले- अध्यक्ष बनना चाहता था
social share
google news

Ashok Gehlot spoke openly on the incident of 25 September: राजस्थान कांग्रेस में जारी फेस वार के बीच सचिन पायलट का सबसे बड़ा दर्द 25 सितंबर की घटना पर हाईकमान का अभी तक ‘नो एक्शन’ है. पायलट कई मौके पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि गहलोत गुट ने उस दिन सीधे आलाकमान को चुनौती दी थी. वो इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आलाकमान उन विधायकों पर कब एक्शन लेगा जो इसमें शामिल थे.

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लल्लन टॉप के खास शो ‘जमघट’ में 25 सितंबर की घटना का जिक्र का एक खुलासा किया है. गहलोत ने कहा कि ये परेशप्शन बिल्कुल गलत है कि मैं कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनना चाहता है. ये परशेप्शन लोगों में आज भी है और इसका मुझे बहुत दुख है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उस घटना के बाद मैंने सोनिया जी से सॉरी फील किया. इसका मुझे दुख है. उन्होंने मुझे 3 बार मुख्यमंत्री बनाया. मेरे प्रति अपनत्व रखा.

मेरा अध्यक्ष बनना तय था- गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा- मेरा अध्यक्ष बनने का तय हो गया था. दो दिन बाद फॉर्म भरना था. परसेप्शन गया लोगों के अंदर कि मैं सीएम बना रहना चाहता था. मैं अध्यक्ष बनना नहीं चाहता था. ये परशेप्शन आज भी है. इसका दुख तो मुझे जिंदगी भर रहेगा. कांग्रेस अध्यक्ष से मैंने क्या कहा वो हम दोनों के बीच की बात है. सोनिया गांधी जानती हैं कि मेरा नेचर क्या है?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इसके आगे मेरा कहना ठीक नहीं होगा- गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा- जब मैं पहुंच तो डोटासरा और खाचरियावास आए. तो पता चला कि सब इकट्‌ठे हो रहे हैं. वे वहां समझाने के लिए गए. इसके बाद क्या हुआ मुझे मालूम नहीं है. इसके बाद का बोलना मेरे लिए ठीक नहीं है. राजस्थान में कांग्रेस हमेशा हाईकमान के साथ रही है.

ये है पूरा मामला

ADVERTISEMENT

जयपुर में 25 सितंबर को बुलाई गई विधायक दल की बैठक का गहलोत गुट के विधायकों ने बहिष्कार कर दिया. केवल बैठक का ही बहिष्कार नहीं किया बल्कि कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने तक यानी 19 अक्टूबर तक ये गुट किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं होगा. इसके साथ शर्तें भी रख दी कि सरकार बचाने वाले 102 विधायकों यानी गहलोत गुट से ही सीएम बने. दूसरी शर्त ये थी कि सीएम तब घोषित हो, जब अध्यक्ष का चुनाव हो जाए. तीसरी शर्त भी रखी कि जो भी नया मुख्यमंत्री हो, वो गहलोत की पसंद का ही होना चाहिए.

ADVERTISEMENT

बैठक का बहिष्कार कर की दूसरी बैठक

25 सितंबर को राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर विधायक दल की बैठक बुलाई गई. इस बैठक के लिए पार्टी ने राजस्थान प्रभारी अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को जयपुर भेजा. इधर गहलोत समर्थक विधायकों ने बगावत बुलंद कर दी और बैठक से पहले अपनी अलग मीटिंग की. मंत्री शांति धारीवाल के घर पर विधायक जुटे. इस बैठक के बाद गहलोत खेमे के विधायक विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर पहुंचे और करीब 80 से ज्यादा विधायकों ने पायलट के सीएम बनाए जाने के विरोध में अपना इस्तीफा सौंप दिया.

यह भी पढ़ें:

राजस्थान में फेसवॉर बरकरार? बैठक के बाद की ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT