राजनीति

राजनीतिक रिटायरमेंट से सीएम गहलोत का इनकार, किसान कर्जमाफी पर बोले- केंद्र के बगैर संभव नहीं

फोटो: राजस्थान तक

CM Ashok Gehlot on Retirement: राजस्थान में कांग्रेस अभी से चुनावी मोड में नजर आ रही है. सीएम गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट फरवरी में पेश करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है यह बजट कई देशों की अर्थव्यवस्था से बड़ा होगा. वहीं दूसरी तरफ आज कांग्रेस ने लंबे समय से लंबित ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की सूची भी जारी कर दी है. ऐसे में कांग्रेस आने वाले चुनावों को देखते हुए अभी से चुनावी तैयारियों में जुटती हुई नजर आ रही है. दूसरी तरफ सीएम गहलोत, सचिन पायलट राजस्थान में फिर से सरकार रिपीट करने की बात कर रहे हैं. सरकार के चार साल पूरे होने पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम गहलोत ने कहा कि इन चार वर्षो में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं. चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा ऐसी योजना केन्द्र को छोड़कर किसी भी राज्य में नहीं है. इन्हीं सब योजनाओं का ज्रिक करते हुए सीएम ने अपने द्वारा किए कार्य की उपलब्धियां गिनवाई, लेकिन सवाल उठता है कि क्या राजस्थान में इस साल होने वाले चुनावों में कांग्रेस सीएम गहलोत के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है?

रिटायरमेंट पर सीएम गहलोत का जवाब
चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम गहलोत ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह रिटायरमेंट लेकर पॉलिटिक्स की क्लासे लेंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम गहलोत 2023 के चुनावों में रिटायरमेंट लेने वाले हैं. यह सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता था. लेकिन आज दैनिक भास्कर में छपे एक इंटरव्यू में सीएम गहलोत ने साफ कर दिया कि वह अभी रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं है. सीएम गहलोत ने कहा कि वह निकट भविष्य में राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में पढ़े-लिखे युवाओं को राजनीति में आने की आवश्यकता है साथ ही प्रशिक्षण की भी आवश्यकता है.

सीएम गहलोत के इस इंटरव्यू के बाद राजनीतिक गलियारों में एक सवाल की चर्चा काफी हो रही है कि क्या इस साल होने वाले चुनावों में क्या सचिन पायलट की जगह अशोक गहलोत के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा? वहीं सचिन पायलट प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की बात कह चुके हैं. ऐसे में सीएम गहलोत के बयान के मायने भी निकाले जाने लगे हैं. सीएम गहलोत सचिन पायलट को सीएम बनाने को लेकर अपना कड़ा विरोध जता चुके हैं और यह बात वह एक टीवी इंटरव्यू में खुलकर कह चुके हैं. ऐसे में क्या आलाकमान इस उलझी हुई गुत्थी को सुलझा पाएगा? यह बड़ा सवाल है. क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राजस्थान में किसी गुट की खींचतान खुलकर सामने नहीं आई है.

केन्द्र की मदद के बिना नहीं हो सकती किसानों का कर्जमाफी
सीएम गहलोत ने किसानों के राष्ट्रीय बैंकों के कर्जमाफी पर कहा कि वह बैंकों से बात कर चुके हैं. सीएम ने कहा कि हम भारत सरकार से किसानों के राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्ज का उद्योगपतियों की तरह वन टाइम सैटलमेंट करने के लिए लेटर लिख चुके हैं लेकिन केन्द्र सरकार की परमिशन के बैगर राष्ट्रीय बैंकों का कर्जा माफ करना संभव नहीं होगा. वहीं सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हमने 22 लाख किसानों का 14 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया है. विपक्ष पर आरोप लगाते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में किसान कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं ऐसे बीजेपी किसानों को डिफॉल्टर कहकर अपमानित कर रही है.

सीएम गहलोत बोले राज्य में एंटी इकंबेसी नहीं
सीएम गहलोत ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस करीब 30 साल पुरानी परिपाटी को ब्रेक करेगी. गहलोत ने कहा कि इस बार हमारी योजनाओं से हर तबके के लोगों को लाभ मिला है. हर जगह हमारी योजनाओं की चर्चा है, जनता के मन में एंटी इकंबेसी नहीं है. इसी कारण हमने 9 में 7 उपचुनाव जीते हैं.

वहीं दूसरी ओर फेस वॉर को लेकर राजस्थान में चली आ रही खींचतान अभी शांत है, लेकिन दूसरी ओर सीएम गहलोत सचिन पायलट पर हावी होते नजर आने लगे हैं. पहले एक टीवी को इंटरव्यू में पायलट पर हमला बोला और अब अपने रिटायरमेंट वाले बयान को खारिज कर दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में राजस्थान कांग्रेस के अंदर शांत दिख रही खींचतान का बम फूट सकता है.

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video