मुख्य खबरें राजनीति

कटारिया के विदाई समारोह में बोले CM- आपने हमारी खूब ऐसी-तैसी की, अब गुलाबी भाषा मत बोलना

फोटो: अशोक गहलोत के सोशल मीडिया से

Gulabchand Kataria Farewell: 15वीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा. गुलाबचंद विदाई सम्मान समोराह के कार्यक्रम में भावुक दिखाई दिए. इस दौरान तमाम नेताओं ने अपने अनुभव शेयर किए. आपको बता दें कि गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है.

सीएम गहलोत ने विदाई कार्यक्रम के दौरान गुलाबचंद कटारिया को लेकर अपने अनुभव शेयर किए. सीएम ने कहा कि आज हम सब का एक साथ बैठना काफी खास है क्योंकि आज कटारिया जी राज्यपाल के रूप में हमें छोड़कर जा रहे हैं. इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है. व्यक्तिगत नहीं है, यहीं लोकतंत्र की खूबसूरती है.

इस दौरान सीएम ने कहा कि परसराम मदेरणा, हरिदेव जोशी जैसा व्यक्ति और अब गुलाबचंद कटारिया जैसा व्यक्ति जो 8-9 बार विधायक बन सकता है. 1977 में इन्होंने चुनाव लड़ा था लेकिन मैं हार गया था. सीएम ने कहा मैं मेरे विधायक साथियों को कहता हूं कि आप भी ऐसा काम करो ताकि आप भी 5,6,8,9 बार विधायक बन सको, इतने लंबे समय तक विधायक बने रहना बड़ी बात है. अब कटारिया जी असम के अंदर राजस्थान का गौरव बढ़ाएंगे.

सीएम ने अपने भाव प्रकट करते हुए कहा कि आजकल राज्यपालों और सरकारों के बीच टकराव चलता रहता है. केरल, महाराष्ट्र, बंगाल में टकराव देखने को मिला, जहां विपक्ष की सरकार होती है वहां अक्सर देखने को मिलता है. ऐसा टकराव पहले कभी नहीं देखा जाता था. कटारिया को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आप तो संघ कैडर के हैं, आप वहां जाकर संविधान के अनुरूप कार्य करेंगे. क्योंकि असम में राजस्थानी लोगों की संख्या काफी है. ताकि उन्हें लगे कि हमारे घर का कोई व्यक्ति यहां आया है.

सीएम गहलोत ने कहा कि आपकी खासियत भी है कि आप भावुक होते हैं तो अलग ढंग से बोलते हैं और जब कैमरे के साथ होते हो तब हमारी ऐसी-तैसी करते हो. मेरी और हमारे नेतृत्व में कोई कंजूसी नहीं रखी. आपने कैमरे पर क्या-क्या नहीं बोला होगा, वह लोगों के जहन के अंदर है. मैं समझता हूं आज के बाद आप ना तो इस गुलाबी भाषा में रहोगे और ना ही इनके लिए गुलाबचंद कटारिया रहोगे. अब आप नए रूप में रहेंगे. अब भाईसाहब वाली बात नहीं रहेगी. आप गवर्नर बन गए हो. आपको संविधान के मूल्यों के रक्षा करते हुए असम में अपना डंका बजाएंगे.

सचिन पायलट कांग्रेस में देवता, राजस्थान में सरकार बनानी है तो उन्हें पूजाना होगा- विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा

फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IAS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video नींव में इतने किलो चांदी की ईंट रखकर शुरू हुआ तेजाजी मंदिर का काम, देखें Vande Bharat: अजमेर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें कितना होगा किराया कथावाचक देवकीनंदन ने दिया विवादित बयान, जनसंख्या नियंत्रण पर कह दी ये बात, जानें