Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दौसा जिले के गीजगढ़ में पहुंचे और महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के साथ ही एससी-एसटी वोटबैंक पर भी निशाना साधा. एक बार फिर ईआरसीपी परियोजना का जिक्र छेड़ते हुए कहा कि इस बार 13 जिलों की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.
गहलोत ने कहा कि अब तक यह जनसैलाब हमें किसी भी जनसभा में देखने को नहीं मिला, यह तो ऐतिहासिक है. इस दौरान जनसभा में मौजूद लोगों ने अशोक गहलोत के जिंदाबाद के नारे लगाए. गहलोत ने ईआरसीपी को लेकर चुनावी दांव भी खेला और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर 13 जिलों के लिए अहम ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें, नहीं तो 13 जिलों की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.
उन्होंने कहा कि जब भी मौका मिलता है तो वह ईआरसीपी के लिए डिमांड रखते हैं. दौसा जिले को पानी उपलब्ध कराने के लिए परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है और कुछ माह बाद ही दौसा में पानी मिलने लगेगा. गहलोत ने मंत्री ममता भूपेश की मांग पर सिकराय विधानसभा क्षेत्र के पापड़दा को तहसील, सिकराय को नगर पालिका और 4 स्कूलों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की घोषणा की.
मंच से गिना दिए एससी-एसटी समाज के मंत्रियों के नाम
जनसभा में मुख्यमंत्री ने एससी-एसटी कार्ड भी खेला. मंत्रिमंडल के 30 सदस्यों में से एससी-एसटी समाज से आने वाले मंत्रियों के नाम गिनाए और उनके विभागों को गिनाया. उचित देने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है. इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया, कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीणा आदि मौजूद रहे.