सीएम ने ट्वीट कर बताया कि क्यों किया चिंतन शिविर, क्या किया हासिल और कहां रह गई कमी, जानें

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान का चुनावी बजट पेश करने से पहले गहलोत सरकार अधिकारियों-मंत्रियों के साथ चिंतन में जुटी है. जयपुर स्थित हरिशचंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित चिंतन शिविर के दूसरे दिन गहलोत ने ट्वीट किया. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि इस शिविर में हम यह रिव्यू कर रहे हैं कि सरकार […]

NewsTak
social share
google news

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान का चुनावी बजट पेश करने से पहले गहलोत सरकार अधिकारियों-मंत्रियों के साथ चिंतन में जुटी है. जयपुर स्थित हरिशचंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित चिंतन शिविर के दूसरे दिन गहलोत ने ट्वीट किया. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि इस शिविर में हम यह रिव्यू कर रहे हैं कि सरकार की पिछले 4 साल की उपलब्धियां क्या-क्या हैं. हमने जन घोषणा पत्र में जो वादे किए थे और जो बजट पेश किए थे, उसमें हम कहां तक पहुंचे हैं. हमने कहां उपलब्धियां हासिल की हैं, कहां कमी रही है.

इस शिविर के दौरान 2 दिन में करीब 23 घंटे चली बैठक में मंत्री और अधिकारियों ने अपने विभागों के कार्यों की प्रगति की प्रजेंटेशन दी. जिसमें नगरीय विकास और आवासन, पंचायतीराज और ग्रामीण विकास, राजस्व, आपदा प्रबंधन, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, अल्पसंख्यक मामलात और वक्फ, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के मंत्रियों ने विभागीय कार्यों की प्रगति, बजट घोषणाओं,  के बारे में रिपोर्ट दी.

गहलोत ने बताया कि मुझे खुशी है कि अधिकांश मंत्रियों ने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस दी है. उन्होंने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में लगभग 6 लाख पट्टे जारी किए गए हैं. गौरतलब है कि विधानसभा का 23 जनवरी से बजट सत्र शुरू होगा. इससे पहले 19 और 20 जनवरी को सरकार के सभी मंत्री फील्ड में उतरेंगे. सभी जिलों में जाकर मंत्री जनता से सीधे योजनाओं का फीडबैक लेंगे.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 8 फरवरी को पेश होगा बजट, इस बार यूथ और महिलाओं पर होगा फोकस- CM गहलोत

    follow on google news
    follow on whatsapp