शेखावाटी में दिखने लगे फागोत्सव के रंग, चंग और ढ़प की ताल पर झूमे लोग

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Shekhawati news: शेखावाटी में फागोत्सव के अलग-अलग रंग देखनें को मिल रहे हैं. यंहा चंग, ढ़प, थाप व बांसरी की मिठी धून पर लोग थिरक रहे हैं. शेखावटी की प्रसिद्ध गोवत्स ढ़प मंडली के कलाकारों ने राजस्थानी लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में कलाकारों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. लोग शेखावाटी के प्रसिद्ध गींदड़ नृत्य, चंग-ढप और बांसुरी की धुनों पर फाल्गुन की धमाल का आनंद ले रहे हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. श्री दिगंबर जैन भवन में रात्रि में लायंस क्लब द्वारा आयोजित फागोत्सव 2023 में बांसुरी, चंग, ढ़प की लय पर श्रोता जमकर थिरके.

क्लब अध्यक्ष एडवोकेट योगेश पाराशर व कार्यक्रम संयोजक कमल जैन ने बताया कि श्रीनाथ आश्रम चुवास पीठाधीश्वर महंत निश्चलनाथ के सानिध्य में फागोत्सव आयोजित हुआ. जिसमें प्रान्तपाल एमजेएफ रोशन सेठी, विधायक हाकम अली खान, पूर्व पालिका मधुसूदन भिण्डा, पूर्व प्रान्तपाल एमजेएम अंजना जैन, रीजन चैयरमेन नरेन्द्र व्यास, बीडीओ सुनील ढाका, कोतवाल गुर भूपेंद्र सिंह, अजय रिणवा, प्रान्त की प्रथम महिला लायन निर्मला सेठी, प्रांतीय केबिनेट सचिव नेमी पाटनी, लायन सोभाग मल अग्रवाल प्रांतीय कैबिनेट कोषाध्यक्ष, सुनील रंजन टकनेत जोन चेयरमेन आदि मौजूद रहे.

फागोत्सव में श्रीगोवत्स ढप्प मडंली के कलाकारों द्वारा बांसुरी और चंग पर किये गये लयबद्ध संगीत और लोक गीतों पर श्रोता जमकर नाचे. लोक कलाकार हिमांशु बन्ना,रामनिवास सैनी ने फाल्गुनी गीतों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एंड योगेश पाराशर, कमल जैन, अनवर अली परिहार, डॉ ललित केजरीवाल, डॉ राकेश कुमार, डॉ दलीप सिंह कुल्हरी, डॉ शिवराज सिंह, सुरेश जाखड, पुरुषोत्तम जांगिड, भानु प्रताप जांगिड, महेश पोद्दार, मुहम्मद अली, रीटा कुल्हरी, डॉ करण सिंह, डॉ कोमल रेवाड़, सुमन, बबिता, उस्मान देवडा, मुहम्मद आरिफ, डॉ विजयपाल ढाका सहित शेखावाटी के विभिन्न लायंस क्लब के सदस्य उपस्तिथ रहे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: सीकर: राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में लामबंद हुए डॉक्टर, सरकार को दे डाली चेतावनी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT