वीडियो

विधायकों के इस्तीफा प्रकरण में सीपी जोशी को कोर्ट ने फटकारा, 10 दिन में फैसला लेने का निर्देश

तस्वीर: राजस्थान तक

Rajasthan political news: कांग्रेस के 90 विधायकों के इस्तीफा प्रकरण में सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को 10 दिनों के अंदर फैसला करने को कहा है. कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष अपने समक्ष आने वाले किसी भी मामले को अधिक समय तक लंबित नहीं रख सकते हैं. अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी. आपको बता दें कि 25 सितंबर को गहलोत समर्थक विधायकों ने विधायक दल की बैठक से इतर मंत्री शांति धारीवाल के घर पर मीटिंग की. इस बैठक के बाद गहलोत खेमे के विधायक विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर पहुंचे और करीब 90 विधायकों ने पायलट के सीएम बनाए जाने के विरोध में अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

इस मामले को लेकर बीजेपी ने गहलोत गुट के विधायकों के इस्तीफों को मुद्दा बनाया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने विधायकों के इस्तीफों को लेकर हाईकोर्ट में रिट दायर कर दी. 6 दिसंबर को कोर्ट ने सीपी जोशी को एक नोटिस जारी किया था, उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया. जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई. इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में खुद राजेंद्र राठौड़ ने पैरवी की.

कोर्ट से बाहर आने के बाद राजस्थान तक से बातचीत में उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने पहली बार विधानसभा अध्यक्ष को इस तरह के निर्देश दिए हैं। कोर्ट का फैसला जरूर नजीर बनेगा। इसके अलावा उन्होंने क्या कुछ कहा, आप खुद सुनिए. हालांकि कांग्रेस हाईकमान के निर्देश के बाद विधायकों के इस्तीफा वापस लेने की बात भी सामने आई है. शनिवार दोपहर बाद कांग्रेस के करीब 80 विधायक अपनी-अपनी गाड़ियों से विधानसभा पहुंचे. जिन्होंने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए विधानसभा में प्रार्थना पत्र दिया. इस पत्र में सब ने एक ही लाइन लिखी है कि वो स्वेच्छा से अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं.

दरअसल, 23 जनवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने की पूरी योजना बना ली है. इसलिए बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने सभी विधायकों के इस्तीफे वापस करवाने का सियासी पैंतरा अपनाया है. अब इस मामले में हाईकोर्ट में अगली सुनवाई में क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी.

धौली मीणा की शादी उनके पिता दिया था इतना दहेज, जानकर रह जाएंगे दंग 2 करोड़ की घूस मामले में दिव्या मित्तल को जमानत, लेकिन बढ़ गई मुसीबत, जानें राजस्थान में यूं रॉयल अंदाज से हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, देखें तस्वीरें अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर दी गई आखिरी विदाई, जानें दुनिया भर में मशहूर हैं राजस्थान के ये वेडिंग डेस्टिनेशन, देखें यूं धूमधाम से ऊंटगाड़ी-बैलगाड़ियों पर निकली बारात, नजारा देख दुल्हन रह गई दंग सुंदरी, मछली, शर्मिली और नूर, बाघिन के इन नामों की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आयी महिला, गांव में था ऐसा नजारा CM गहलोत के सामने सिर पर उल्टी कुर्सी लेकर क्यों खड़े हुए लोग, देखें वीडियो खुशखबरी! 1 अप्रैल से बिजली बिल आएगा शून्य, करना होगा सिर्फ यह काम CM गहलोत की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से इनको मिलेगा बेहद सस्ता गैस सिलेंडर कोटा: 17 लाख का पैकेज छोड़ युवक ने की गुलाब की खेती, अब घर बैठे इतना कमा रहे Toll Charges Hike: राजस्थान में बढ़ी टोल कीमतें, आज रात से होगी लागू , देखें डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच स्टेथोस्कोप लेकर इलाज करने पहुंच गए कलेक्टर, देखें यूरोप में ठेले पर चुकंदर खरीदने पहुंची वायरल काकी, यूजर्स पूछने लगे अजीब सवाल, देखें CM गहलोत के इस फैसले से हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कोटा पहुंचते ही UP पुलिस ने अतीक से क्यों कहा कि कुंडी मत लगाना? Video वायरल महाराणा प्रताप के वंशज का विंटेज एंड क्लासिक कारों का हैं शानदार कलेक्शन, देखें वायरल काकी ने विदेश में समुद्र की रेत पर अनोखे अंदाज में दी ये बधाई, Video वायरल राजस्थान के 10 किले-महल-बावड़ी जिनके लिए क्रेजी हैं दुनियाभर के लोग