आपका जिला भरतपुर मुख्य खबरें

भरतपुर: दो लोगों को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस को मिली सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

फोटो: सुरेश फौजदार, राजस्थान तक

Crime News: भरतपुर में रहने वाले 2 लोगों को अपहरण कर जीप में जिंदा जलाने के मामले में राजस्थान पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 32 वर्षीय रिंकू सैनी के रूप में हुई है. जो हरियाणा में फिरोजपुर झिरका का रहने वाला है. गिरफ्तार करने के बाद भोपालगढ़ थाना पुलिस आशीष सैनी को आज भरतपुर जिला न्यायालय में पेश करेगी. जहां से पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड पर लेने के बाद पुलिस पूछताछ में नए खुलासा होने की संभावना है.

गोपालगढ़ थाना प्रभारी रामनरेश ने बताया कि 15 फरवरी को एक शिकायत दर्ज हुई थी. जुनेद और नासिर निवासी गांव घाटमीका थाना पहाड़ी को अज्ञात 8-10 लोगों ने अपहरण कर मारपीट की है और ले गए हैं. आरोप लगाया गया था कि जुनेद और नासिर को अपहरणकर्ताओं ने उनकी गाड़ी में जिंदा जलाकर मार दिया. हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर राजस्थान पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि इस हादसे के बाद मृतकों के गांव में शोक का माहौल है. पीड़ित परिजन सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. राज्य मंत्री जाहिदा खान के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल मुस्लिम समुदाय का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में मिला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीं मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राज्य सरकार देगी. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि हरियाणा पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था. यदि समय से शिकायत दर्ज हो जाती तो हरियाणा पुलिस इस घटना को रोक सकती थी. जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी आज भरतपुर जिले में दौरा है. जहां वे पहाड़ी कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ओवैसी का यह दौरा पूर्व प्रस्तावित था. कयास लगाया जा रहा है कि जनसभा से पहले या बाद में ओवैसी मृतकों के परिजनों से भी मिलने जा सकते हैं. राज्य मंत्री जाहिदा खान के आश्वासन के बाद मेव समुदाय जले हुए शवों को दफनाने के लिए सहमत हुए थे.

मुख्य सचेतक पद से महेश जोशी का इस्तीफा, सीएम ने किया मंजूर, इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी, जानें

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें