Bhilwara news: भीलवाड़ा में भंयकर सड़क हादसे का मामला सामने आया है. यहां नेशनल हाईवे- 758 पर एक चलते ट्रेलर में अचानक आग गई. ट्रेलर में आग देख इलाके अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. ट्रेलर और उसमें भरा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड़ को दी.
ट्रेलर में आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि कोई जन हानि नहीं हुई. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने हाईवे से गुजरते वाहनों को रास्ते में ही रोक दिया. वहीं आग पर काबू पाने के बाद हाईवे को सुचारू किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रविवार रात करीब 10 बजे बाद नेशनल हाईवे 758 पर गुरला के छोटे कारोहि के पास हुआ. चलते ट्रेलर की केबिन में अचानक आग लग गई. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया. यह ट्रेलर भीलवाड़ा से गुजरात जा रहा था. आग लगने के बाद ड्राइवर ने समय रहते नीचे उतर कर अपनी जान बचा ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.