Crime News: धौलपुर जिले (Dholpur News) के मनियां कस्बे में आठ सितम्बर को कांग्रेस नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां और कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात की घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी. हत्याकांड में शामिल पकड़े गए दोनों मुल्जिम नाव के द्वारा चंबल नदी पार कर मध्य प्रदेश की तरफ जा रहे थे. पकड़े गए दोनों मुल्जिम में से एक मुल्जिम पर दस हजार रुपए और दूसरे मुल्जिम पर दो हजार रुपए का इनाम धौलपुर एसपी ने घोषित किया था.
बता दें कि जिले के राजाखेड़ा उप खंड के जलालपुर गांव के रहने वाले कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष 50 वर्षीय मेहताब सिंह गुर्जर की आठ सितम्बर की शाम को मनियां थाना इलाके के बाजार में गोली और कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. मेहबात बाजार में 9 सितम्बर को होने वाले पटवार घर के उद्घाटन के लिए टेंट का सामान और नाश्ता बगैराह का सामान लेने अपने परिजनों के साथ लेने आया हुआ था. तभी करीब ग्यारह हमलावर कांग्रेस नेता मेहताब गुर्जर की रैकी करते हुए पीछे चल रहे थे. मेहताब गुर्जर अपने परिजनों के साथ टेंट वाले की दुकान पर पहुंचा तो भरे बाजार में हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी. हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग और कुल्हाड़ी के प्रहार से कांग्रेस नेता मेहताब गुर्जर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
बाजार में फैल गई थी सनसनी
गोलीकांड से बाजार में सनसनी फैल गई थी. हमलावर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों पहचान कर ली थी. धौलपुर एसपी मनोज कुमार ने नामजद चार मुल्जिमों की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया था. लेकिन सोमवार रात को हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे मुल्जिम 25 वर्षीय सुमित और 26 वर्षीय राहुल को भूड़ाघाट से मध्य प्रदेश की तरफ जाने की सूचना पुलिस को मिली थी.सू चना मिलने के बाद मनियां थाना एसएचओ अनिल जसोरिया और दिहौली थाना एसएचओ सुमन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस टीम ने नाव से मध्य प्रदेश की तरफ जा रहे दोनों मुल्जिम सुमित और राहुल को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया.
मध्यप्रदेश भाग रहे थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए मुल्जिम सुमित पर धौलपुर एसपी ने दस हजार रुपए और दूसरे मुल्जिम राहुल पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस पकड़े गए दोनों मुल्जिमों से फरार चल रहे दो अन्य मुल्जिमों के ठिकानों को लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि मृतक मेहताब गुर्जर कांग्रेस का मंडल अध्यक्ष था और उसके परिवार की महिला कैलाशी देवी सरपंच हैं और सरपंची के चुनाव को लेकर करीब 20 साल से ज्वाला प्रसाद पुत्र होतीलाल पक्ष से पुरानी रंजिश चली आ रही थी.पुरानी रंजिश के चलते कांग्रेसी नेता की अंधाधुंध गोली मार कर हत्या कर दी थी.
देखें वीडियो:
Dholpur: आपस में भिड़े बैरवा और जाटव के समर्थक, मुश्किल से बचे बैरवा, सड़क पर Congress की गुटबाजी!