Dholpur: शादीशुदा महिला का 9 साल चलता रहा अवैध संबंध, पति को मिली जानकारी तो उठाया ये खौफनाक स्टेप
Crime News: धौलपुर जिले (Dholpur News) के राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव डोंगरपुर रोड सिकरौदा मोड़ के पास 6 अगस्त को सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक की डेडबॉड़ी मिली. युवक की पहचान यूपी के आगरा जिले के गांव बरारा थाना मालपुरा के रहने वाले 25 वर्षीय युवक सतीश के रूप में हुई. संदिग्ध अवस्था […]

Crime News: धौलपुर जिले (Dholpur News) के राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव डोंगरपुर रोड सिकरौदा मोड़ के पास 6 अगस्त को सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक की डेडबॉड़ी मिली. युवक की पहचान यूपी के आगरा जिले के गांव बरारा थाना मालपुरा के रहने वाले 25 वर्षीय युवक सतीश के रूप में हुई. संदिग्ध अवस्था में झाड़ियों में डेडबॉडी मिलने के बाद कई सवाल खड़े हो गए थे. जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई थी. मृतक की गर्दन और शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे.
पुलिस ने घटना के समय एफएसएल टीम को बुला कर साक्ष्य जुटाए थे और युवक की हत्या कर डेडबॉडी को यहां फेंकने की आशंका जताई थी. अब पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए चार मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है. मृतक सतीश के एक महिला से अवैध संबंध थे, जिसके चलते हत्या की गई थी. मृतक सतीश के हत्या में शामिल एक आरोपी के परिवार की महिला से अवैध सम्बन्ध थे. महिला से अवैध सम्बन्ध के चलते आरोपी ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिल कर सतीश को धौलपुर के राजाखेड़ा लाकर हत्या कर डेडबॉडी को डोंगर पुर रोड सिकरौदा मोड़ के पास झाड़ियों में फेंक दिया.
प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था मृतक
पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में जांच के दौरान जानकारी मिली कि मुल्जिम भरत सिंह के परिवार की महिला से मृतक युवक सतीश के अवैध संबंध थे. पुलिस ने बताया कि महिला और उसके परिवारजन पंद्रह साल से उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शमशाबाद के गांव बीच का पुरा में रह रहे थे. मृतक सतीश 5 अगस्त 2023 को महिला मित्र से मिलने के लिए उसके गांव आया था. महिला के गांव में सतीश के आने के बारे में जानकारी मिलने पर मुल्जिम भरत सिंह ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर मृतक सतीश को अपने साथ रात राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव डोंगरपुर रोड सिकरौदा मोड़ के पास ले आए और इसके बाद आरोपी भरत सिंह ने अपने तीन साथियों के सहयोग से सतीश की गला घोंट कर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए लाश को झाड़ियां में फेंक दिया. जिससे पुलिस को शक ना हो.
यह भी पढ़ें...
9 साल से चल रहा था अफेयर
महिला और उसके परिवारजन जिले के राजाखेड़ा उप खंड से पंद्रह साल पहले उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शमशाबाद के गांव बीच का पुरा में बस गए थे. महिला की मौसी मृतक सतीश के गांव आगरा जिले के गांव बरारा थाना मलपुरा में रहती थी. महिला का अपनी मौसी के जहां आना-जाना रहता था. तभी सतीश की महिला से जान पहचान हो गई और उसके बाद साल 2014 से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तभी साल 2015 में महिला की शादी आरोपी भरत सिंह निवासी गोपालपुरा थाना राजाखेड़ा के परिवार में हो गई थी. महिला की ससुराल भी शमशाबाद के गांव बीच का पुरा में थी. लेकिन शादी के बाद भी सतीश महिला से मिलता रहता था. जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई महिला के देवर आरोपी भरत सिंह ने अपने तीन साथियो को साथ लेकर सतीश की हत्या कर दी और डेडबॉडी को धौलपुर के राजाखेड़ा थाना इलाके में फेंक दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने युवक सतीश की हत्या के मामले में मुल्जिम भरत सिंह पुत्र उत्तम सिंह बघेल,देशराज पुत्र छोटेलाल बघेल निवासीगण गोपालपुरा थाना राजाखेड़ा,कन्हैया लाल वर्मा पुत्र श्रीनिवास और राजेश पुत्र जसवंत सिंह निवासीगण महाराज सिंह की ठार छीतापुरा थाना राजाखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में और कौन-कौन शामिल है इसके बारे में मुल्जिमों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: Crime News: भाभी पर गंदी नजर रखता था देवर! मां ने टोका तो बेटे ने पार कर दी सारी हदें