क्राइम

धौलपुर: युवती की मौत के 3 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पिता ने बताई हत्या की कहानी!

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले में तीन साल पहले हुई एक युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासे का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि ऑनर किलिंग का मामला है और ये कत्ल युवती के पिता ने किया है. आरोप है कि पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और […]

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले में तीन साल पहले हुई एक युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासे का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि ऑनर किलिंग का मामला है और ये कत्ल युवती के पिता ने किया है. आरोप है कि पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव बगचोली खार नदी के पास खेत में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को यूपी से गिरफ्तार किया है.

मनिया सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने शुक्रवार को तीन साल पहले हुई युवती की हत्या का खुलासे का दावा किया है. आरोप है कि समाज में बदनामी के डर से पिता ने ही अपनी पुत्री की गला दबाकर हत्या की थी. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर सबूत जुटाए तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.आरोपी पिता ने बेटी का दूसरी जाति के युवक से प्रेम प्रसंग होने से नाराज होकर 30 सितम्बर 2019 को घटना को अंजाम दिया. पिता ने बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी और लाश को हाइवे स्थित बगचोली खार की नदी के पास खेत में फेंक दिया.

नदी के पास एक खेत में मिली थी डेड बॉडी
3 साल पहले युवती की डेड बॉडी बगचोली खार की नदी के पास एक खेत में मिली थी. युवती के गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की हत्या गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई थी. हत्या की आशंका होने पर मनियां थाना एसएचओ लाखन सिंह को अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिए निर्देशित किया गया.

पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि मुखबिर की गुप्त सूचना पर पुलिस को पता चला कि कौलारी थाना इलाके के गांव खरगपुर से विरोगी जाटव की 18 साल की बेटी उपासना उर्फ ममता गायब हुई है. पुलिस ने जब विरोगी को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह फरार हो गया. ऐसे में हत्या की शक की सुई पूरी तरह से मृतका के पिता पर चली गई. पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर विरोगी जाटव को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी पिता विरोगी जाटव ने हत्या के एक-एक बिंदु का खुलासा कर दिया है.

इसलिए नाराज था पिता
पिता ने बताया कि तीन साल पहले युवती उपासना गांव के ही रहने वाले दूसरी जाति के युवक के साथ भाग गई थी, जो घटना के कुछ दिन पहले ही वापस घर लौटी थी. बाद में भी युवती का गांव के युवक से प्रेम-प्रसंग बरकरार रहा. पिता विरोगी जाटव इस प्रेम-प्रसंग के विरोध में था. पिता ने उपासना को साथ लेकर ग्वालियर उसके मामा के घर छोड़ दिया. इसके बावजूद भी उपासना की बातें प्रेमी होती रहीं.

यह भी पढ़ें: बाड़मेरः बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, दूल्हे सहित 3 की मौत

हत्या कर शादी की फैलाई अफवाह
इसके बाद पिता विरोगी जाटव ग्वालियर गया और बेटी को घर लेकर आ गया. पिता विरोगी जाटव मनियां थाना इलाके के खार बगचोली नदी के पास पहुंच गया. जहां चुन्नी से पुत्री का गला दबा दिया. हत्या करने के बाद डेड बॉडी को नदी के पास एक खेत में फेंककर वापस गांव आ गया. गांव में पहुंचकर पिता ने बेटी की ग्वालियर में शादी करने की अफवाह फैला दी. तीन साल तक बेटी और उसके वैवाहिक जीवन को लेकर पिता ने किसी से कोई बात नहीं की.

1 Comment

Comments are closed.

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में लगे ठुमके, तो किसी ने उतार दिए कपड़े, video viral दुल्हन ‘परि’ को लेने नाव में बारात लेकर जाएंगे ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा, जानें यहां देखें नई-नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी की पति संग 10 रोमांटिक तस्वीरें राघव चड्ढा शाही होटल से ले जाएंगे बारात, भारत का जल महल है ये जगह 24 सितंबर से शुरू होगी राजस्थान की तीसरी ‘वंदे भारत’, जानें क्या रहेगा रूट जिस होटल में होगी राघव-परिणीति की शादी, जानें उसमें एक रात रुकने का किराया ग्रामीण ने जैसे ही दरवाजा खोला सामने था मगरमच्छ, जानें फिर क्या हुआ? प्रेमिका के शौक ऐसे कि प्रेमी को बनना पड़ा तस्कर राजस्थान के इस मंदिर में विराजते हैं नारी गणेश, इसके पीछे है खास वजह उदयपुर: अचानक जमीन के भीतर चली गईं सड़क पर खड़ी दो कारें, वीडियो Viral जयपुर में हैं खास गणेश मंदिर, मंत्री से लेकर एक्टर भी लगाते हैं धोक सपना चौधरी के फैन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर चढ़ गए, पुलिस के छूटे पसीने फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया कामयाबी पाने का सीक्रेट, देखें मानसिक रूप से परेशान हुई अंजू, पाकिस्तान से लौटगी भारत! सामने आई डिटेल ‘मां को कॉल कर घंटों रोती थीं..’ निम्रत कौर ने बताई स्ट्रगल के दिनों की दिल छू लेने वाली बात बच्चे को जन्म देने से पहले प्रेग्नेंसी में ऐसे बदला IAS टीना डाबी का लुक, देखें बालिका वधू की ‘छोटी आनंदी’ का बदल गया है पूरा लुक, देखें लेटेस्ट तस्वीरें 4,000 किलो दूर से जैसलमेर पहुंचे परदेशी साइबेरियन पक्षी, देखें खूबसूरत नजारा 29 की उम्र में मम्मी बनीं IAS टीना डाबी, सामने आई ये तस्वीरें क्या सच साबित हुआ पाक विस्थापित महिला का आशीर्वाद! IAS टीना डाबी बनीं मां