Dholpur crime news: धौलपुर में शहर डीएसपी पर बजरी माफियाओं द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. एनएच 44 पर सोमवार रात धौलपुर शहर पुलिस अधीक्षक सुरेश सांखला भारी पुलिस बल के साथ गश्त कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हाइवे किनारे मोरोली मोड़ पर प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली तक पुलिस पहुंच गई. लेकिन उससे पहले ही बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर भगाने लगा. डीएसपी सुरेश सांखला के चालक ने गाड़ी को ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे लगा दिया, लेकिन बजरी माफिया ने पुलिस उप अधीक्षक की गाड़ी को साइड में टक्कर मार दी. मोरोली गांव के मोड़ के पास नथुआ पुरा के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में बेकाबू होकर पलट गई. तब बजरी माफियाओ ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में डीएसपी सांखला बाल-बाल बच गए.
वहीं इसके जवाब में गनमैन द्वारा 5 राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया. जहां से पुलिस ने अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर आज मंगलवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया.
जिसमें बताया कि गश्त के दौरान मोरोली मोड़ पर बजरी से भरे ट्रैक्टर को पूछताछ के लिए रोकने पर ट्रैक्टर पर सवार माफिया ने पुलिस उप अधीक्षक की गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इस दौरान साथ में मौजूद कोतवाली थाना एसएचओ अनिल जसोरिया और निहालगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने नथुआ पुरा में ट्रैक्टर की घेराबंदी कर ली. जहां बजरी माफियाओ ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस उप अधीक्षक धौलपुर शहर सुरेश सांखला ने बताया कि बीती देर रात भारी पुलिस बल को साथ लेकर एनएच 44 पर गश्त किया जा रहा था. वापस लौटते वक्त हाईवे किनारे मोरोली मोड़ पर एक बजरी माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खड़ा हुआ था. जब पुलिस बजरी माफिया के पास पहुंची तो ट्रैक्टर ट्रॉली को साथ लेकर भागने लगा. तीन पुलिस थानों की टीम बजरी माफिया के पीछे लग गई. नथुआ का पुरा गांव के पास तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. ऐसे में जब बजरी माफिया को पकड़ने का प्रयास किया तो फायरिंग कर दी. फायरिंग में वे बाल-बाल बच गए. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने कब्जे में लेकर बजरी माफियाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित है चंबल बजरी
पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला ने बताया कि राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से चंबल नदी से बजरी निकासी पर सुप्रीम कोर्ट का प्रतिबंध है. जिसके बावजूद माफिया चोरी-छिपे बजरी की तस्करी करते हैं. बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.
1 Comment
Comments are closed.