क्राइम

धौलपुर: मर्डर केस में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के डर से भाग गए थे दिल्ली, जानें पूरा मामला

Dholpur crime news: धौलपुर में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया था. मामले में पुलिस ने दो ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि 20 दिसंबर को दिहौली थाना इलाके […]
तस्वीर: उमेश मिश्रा

Dholpur crime news: धौलपुर में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया था. मामले में पुलिस ने दो ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि 20 दिसंबर को दिहौली थाना इलाके के कठुमरी और अंबिका गांव के बीच नई सड़क के किनारे मिट्टी में दबी अज्ञात महिला की लाश मिली थ. जिसकी शिनाख्त आगरा निवासी 35 वर्षीय पिंकी ठाकुर के रूप में हुई थी.

जानकारी के अनुसार पिंकी ठाकुर को उसका भाई घनश्याम 12 दिसंबर को अपने साथ ले गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मृत्यु गोली मारने से हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उप अधीक्षक खंडेलवाल ने बताया कि जब घनश्याम से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी दी.

पुलिस टीम ने मामले में फरार आरोपी धर्मेंद्र सिंह निवासी आगरा और विपिन सिंह निवासी आगरा उत्तर प्रदेश को दिल्ली से दबोच लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों घटना वाले दिन घनश्याम सिंह के साथ ही थे. उनके सामने ही घनश्याम सिंह ने अपनी बहन पिंकी ठाकुर को गोली मारी थी. तीनों ने सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से लाश को मिट्टी में दबा कर भाग गए थे. जब पुलिस ने घनश्याम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है तो वह पुलिस के डर की वजह से दिल्ली चांदनी चौक मजदूरी करने के लिए चले गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास कर रही है.

यह था मामला
आरोपी घनश्याम सिंह की बहन गांव के ही एक दूसरी जाति के लड़के के साथ चली गई थी. तो उसने गुस्से में उस लड़के के पिता जंगलिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतका पिंकी ठाकुर की शादी करीब 15 साल पहले मलूकपुरा अंबाह जिला मुरैना मध्य प्रदेश में हुई थी. करीब 7 साल पहले वह अपनी एक बेटी और बेटे को पति के पास छोड़कर अपने गांव के ही दूसरी जाति के युवक के साथ चली गई थी. प्रेमी के पिता की हत्या के बाद पिंकी ठाकुर अपने घर वापस आ गई. उधर इस हत्या में घनश्याम सिंह भी गिरफ्तार होकर जेल चला गया, जो सात वर्ष जेल में रहने के बाद जमानत पर छूटकर एक माह पहले ही बाहर आया था. घनश्याम सिंह को इस बात का गुस्सा था कि पिंकी की वजह से उसकी पूरी जिन्दगी व घर बर्बाद हो गया. इस वजह से आरोपी ने बहन की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: बहन की हत्या के आरोप में भाई गिरफ्तार, प्रेमी को भी मारने की फिराक में था, जानें पूरा मामला

राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास