क्राइम

धौलपुर: पुलिस-डकैत के बीच चले 65 राउंड फायर, भाग निकला डैकेत केशव

राजस्थान के धौलपुर जिले में बाड़ी उपखंड के सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के जंगल ओलेट की खिरकारी में एक लाख 15 हजार रुपए के इनामी डकैत केशव गुर्जर व उसके साथियों के छिपे होने की भनक लगी। जिसके बाद डकैत केशव गुर्जर और उसके साथियों के साथ पुलिस का एक बार फिर से आमना-सामना […]

राजस्थान के धौलपुर जिले में बाड़ी उपखंड के सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के जंगल ओलेट की खिरकारी में एक लाख 15 हजार रुपए के इनामी डकैत केशव गुर्जर व उसके साथियों के छिपे होने की भनक लगी। जिसके बाद डकैत केशव गुर्जर और उसके साथियों के साथ पुलिस का एक बार फिर से आमना-सामना हुआ है, लेकिन फिर से डकैत केशव गुर्जर और उसके साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए।

इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से करीब 65 राउंड गोलियां चली हैं। मुठभेड़ की कार्रवाई धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुई, जिसमें सोने का गुर्जा, सदर और बाड़ी कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की, लेकिन डकैत केशव एक बार फिर से पुलिस को गच्चा देने में कामयाब हो गया। बाड़ी के पुलिस उप अधीक्षक मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मंगलवार को डकैत बदमाश केशव गुर्जर द्वारा मोबाइल पर धमकी देने का मामला आया था। प्रॉपर्टी डीलर ने इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी।

मामले को लेकर पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया तो डकैत केशव गुर्जर और उसके साथी बंटी एवं शीशराम और कुछ अन्य की लोकेशन सोने का गुर्जा थाना इलाके के जंगल किरार की ओलेट खिरकारी में छिपे होने की भनक लगी। जिसके बाद आज बुधवार को बाड़ी कोतवाली, सदर और सोने का गुर्जा पुलिस टीम के साथ एसपी के निर्देशन में कार्रवाई की गई।

चम्बल के घने जंगल में पुलिस का दस्यु गैंग का आमना-सामना हो गया। जब उसे ललकारा तो डकैत केशव और उसके साथियो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की। डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस टीम के बीच हुई मुठभेड़ में डकैतों द्वारा करीब 40 राउंड फायर पुलिस टीम पर किये और पुलिस ने बचाव में करीब 26 राउंड फायर किये।

डकैत केशव गुर्जर, शीशराम गुर्जर व बन्टी पंण्डित चम्बल नदी के घने जंगल और बीहड का फायदा उठाकर भाग गये। बता दें कि कुख्यात डकैत केशव गुर्जर के खिलाफ धौलपुर जिले के साथ करौली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में दर्जनों मामलें दर्ज है और एक लाख 15 हजार रुपए का इनामी हैं। पुलिस और बदमाश का अब तक तीन बार आमना-सामना हो चुका है, लेकिन हर बार यह भागने में कामयाब रहा है।

डकैत केशव गुर्जर विगत लंबे समय से धौलपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। डकैत के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, नकबजनी, रंगदारी जैसे चार दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में आपराधिक मामलें दर्ज हैं। डकैत केशव के भाई शीशराम गुर्जर की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए और साथी बन्टी पंण्डित की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए की ईनाम घोषित है।

कंटेंट: उमेश मिश्रा

राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ये 10 जगहें हो सकती है खास, देखें IAS टीना डाबी के बेटे की पहली फोटो आई सामने, लाड़ करते दिखे मौसाजी उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश! फिर क्या हुआ? जानें नई-नवेली मां बनीं टीना के बेटे की तस्वीर आ गई सामने, देखिए पहली झलक IAS टीना को कोरोना काल में मिले सेकेंड चांस ने बदल दी उनकी लाइफ शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज आज कहां हैं और क्या करते हैं? बीजेपी को मिल गया CM Face! वसुंधरा राजे का विकल्प हैं दीया कुमारी? ‘गुरु बड़ा या भगवान’ फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया Kota में बन सकेगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा Jaipur, जानें डिटेल नई नवेली मां बनी टीना डाबी के पहले पति कौन थे, देखें तस्वीरें IAS बनने के लिए छोड़ दी थी ये 3 चीजें, जानें IITian नेहा ब्याडवाल का सक्सेस मंत्र महाराणा प्रताप के वंशज ने दिया राजनीति में आने का संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव जया किशोरी ने बताया वजन कम करने के लिए क्या खाएं, शेयर किया सीक्रेट फॉर्मूला घाघरा-लूगड़ी पहन यूरोपियन शादी में पहुंची धौली मीणा तो दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन कौन हैं ये सांसद जिन्हें BJP ने सचिन पायलट के गढ़ में बनाया इंचार्ज, जानें राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट