Jaipur News: राजस्थान की सोशल मीडिया सेन्सेशन लेडी डॉन रेखा मीणा अब जयपुर पुलिस गिरफ्त में है. करौली में एक युवक पर फायरिंग करने के बाद लेडी डॉन फरार चल रही थी, लेकिन मंगलवार शाम जयपुर की रामनगरिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लेडी डॉन रेखा सोशल मीडिया पर तमंचे पर डिस्को रील से मशहूर हुई थी.
बताया जा रहा है कि रेखा मीणा अपनी विरोधी गैंग को हमेशा ललकारती रहती है. करौली की 19 साल की रेखा मीणा खुद को लेडी डॉन कहलवाना पसंद करती है. यहीं वजह है कि रेखा मीणा अपने हर एक मूवमेंट की अपडेट सोशल साइट्स पर भी देती है. सोशल मीडिया पर उसके हजारों फॉलोअर्स हैं. उसके दर्जनों फैन पेज भी हैं.
अपनी गैंग के साथियों के साथ इलाके के लोगों में अपना खौफ पैदा करती है. ऐसा ही एक वाकया 29 नवंबर को करौली के अंजनी माता मंदिर के पास रोड पर घटित हुआ. जहां अपने 5 दोस्तों के साथ लेडी डॉन रेखा शराब पी रही थी. तभी वहां से गुजर रहे राहगीर 19 वर्षीय योगेश जादौन द्वारा मंदिर के पास शराब पीने से मना करने पर पूरी गैंग मारपीट करने लगी. जिसमें से एक बदमाश ने युवक पर पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया.
जयपुर ईस्ट डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि टोडाभीम के नांगला लाट की रहने आरोपी रेखा मीणा पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होने के बाद वो फरार चल रही थी, लेकिन मंगलवार शाम उसके जयपुर के जगतपुरा में होने की मुखबिर से सूचना मिली. जिसके बाद दबिश देकर उसे रामनगरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी रेखा मीणा जगतपुरा में ही फरारी काट रही थी. हत्या के प्रयास के मामले में वांछित लेडी डॉन रेखा मीणा को रामनगरिया पुलिस अब करौली पुलिस के हवाले करेगी.
4 Comments
Comments are closed.