Jaipur News: जयपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पुलिस ने मामले के खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस की तरह ही साइको किलर ने ताई के शव को कई हिस्सों में काटने के लिए हार्डवेयर की दुकान से मार्बल कटर खरीदा. फिर बाथरूम में शव ले जाकर उसके कई टुकड़े किए. टुकड़ों को बाल्टी और ब्रीफकेस में भरकर दिल्ली रोड पर अलग-अलग स्थानों पर कहीं सिर, कहीं पंजा तो कही धड़ फेंक दिया.
अरोप है कि जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में लालपुरिया अपार्टमेंट सेक्टर-2 में 11 दिसंबर को भतीजे अनुज ने अपनी ही 64 वर्षीय ताई सरोज शर्मा के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी. लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने मार्बल कटर से ताई के टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया. आरोपी ने घर के बाथरूम में ही मशीन से शव के 10 टुकड़े किए और फिर ठिकाने लगाया.
इस तरह हुआ खुलासा
आरोपी नई कहानी रचते हुए पुलिस थाने पहुंच गया और ताई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा तब हुआ जब आरोपी घर की रसोई में खून के दाग धो रहा था. तभी वहां किसी ने पूरा मंजर देख लिया. इसके बाद मृतका की बेटी पूजा ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भतीजे को हिरासत में ले लिया.
ताई की देखभाल करता था आरोपी
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि मृतका सरोज के पति के निधन के बाद उसकी देखभाल आरोपी भतीजा अनुज ही करता था. यही नहीं अनुज का पूरा खर्च भी सरोज देवी ही उठाती थीं. मृतका सरोज शर्मा के एक बेटा और दो बेटियां हैं. बेटा विदेश में रहता है. अनुज को ताई का बार-बार टोकना बुरा लगता था. इसलिए उसने किचन में काम करने के दौरान ताई के सिर पर हथौड़ा मार दिया. उसके बाद शव को बाथरूम में ले जाकर टुकड़े-टुकड़े कर दिल्ली रोड पर स्थित जंगल में अलग-अलग जगह फेंक दिया. आरोपी ने महिला के शव के सिर और पंजे को एक स्थान पर फेंका और दूसरी जगह धड़ और फिर तीसरी जगह हाथ-पैर के हिस्सों को ठिकाने लगाया.
बीटेक की पढ़ाई कर इस मूवमेंट से जुड़ा था आरोपी
आरोपी अनुज बीटेक की पढ़ाई पूरी कर हरे कृष्णा मूवमेंट से जुड़ गया था. 11 दिसंबर को इसी को लेकर उसे दिल्ली जाना था, लेकिन ताई के मना करने के बाद वो आपा खो बैठा. फिर दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तरह सीकर रोड स्थित हार्डवेयर की दुकान से मार्बल कटर खरीद शव के टुकड़े कर सूटकेस और बाल्टी में भरकर दिल्ली रोड की तरफ जाकर जंगल में अलग-अलग फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य सामान बरामद कर लिए हैं. वहीं महिला की डेड बॉडी के अन्य पार्ट्स की तलाश करने के लिए पुलिस जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
यह भी पढ़ें: फैशन डिजाइनर की संदिग्ध मौत, ससुर पर लगा गंदी नीयत का आरोप, जानें
2 Comments
Comments are closed.