Google पर ‘गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के टोटके’ ढूढता रहा युवक, फिर उठाया ये स्टेप

Upset with girlfriend, man used to search on Google: जयपुर (Jaipur news) में कोरियोग्राफर केशव नवारिया के आत्महत्या (Suicide case) के 12 दिन बाद उसके मोबाइल की google सर्च हिस्ट्री ने अजीबोगरीब राज उगले हैं. पुलिस जांच में मृतक युवक के मोबाइल जांच में सामने आया है कि उसने सुसाइड से पहले कई बार ‘गर्लफ्रेंड […]

Google पर 'गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के टोटके' ढूढता रहा युवक, फिर उठाया ये स्टेप
Google पर 'गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के टोटके' ढूढता रहा युवक, फिर उठाया ये स्टेप
social share
google news

Upset with girlfriend, man used to search on Google: जयपुर (Jaipur news) में कोरियोग्राफर केशव नवारिया के आत्महत्या (Suicide case) के 12 दिन बाद उसके मोबाइल की google सर्च हिस्ट्री ने अजीबोगरीब राज उगले हैं. पुलिस जांच में मृतक युवक के मोबाइल जांच में सामने आया है कि उसने सुसाइड से पहले कई बार ‘गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के टोटके’ और ‘गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल कर रही है, क्या करूं…?’ जैसे उपाय सर्च किए थे.

मृतक युवक के पिता रोशन लाल का आरोप है कि उनके बेटे ने गर्लफ्रेंड के सामने वीडियो कॉल पर सुसाइड किया है, क्योंकि उसकी मौत से पहले और बाद में गर्लफ्रेंड के कई वीडियो कॉल के सबूत मोबाइल में हैं. जिसको लेकर उन्होंने गर्लफ्रेंड के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करवाया है.

मोबाइल में गर्लफ्रेंड का नाम ‘लड़ाकू विमान’

युवक के मोबाइल की जांच में उसकी गर्लफ्रेंड का नंबर ‘लड़ाकू विमान’ नाम से सेव मिला है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक केशव अपनी गर्लफ्रेंड से काफी तंग आ चुका था. उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसने अपने कई दोस्तों से मदद भी मांगी. वो गर्लफ्रेंड के टॉर्चर को वो सहन नहीं कर सका और मौत को गले लगा लिया.

आखिरी वीडियो कॉल गर्लफ्रेंड का

जयपुर के रामगंज का रहने वाला 25 वर्षीय पुष्पेंद्र उर्फ केशव ने बीते 20 जुलाई को घर के कमरे में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त उसका परिवार बाहर गया हुआ था और जब वापस लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. अंदर जाकर खिड़की में देखा तो कमरे में बेटा फंदे से लटका हुआ था. जिसे सवाईमान सिंह अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल पर उसका मोबाइल बरामद हुआ. जिसमें आखिरी लम्हों का व्हाट्सअप वीडियो कॉल उसके गर्लफ्रेंड के साथ मिला.

यह भी पढ़ें...

मौत के बाद फरार हुई युवती

मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा कोरियोग्राफर था और उसके ग्रुप की ही एक लड़की उसे ब्लैकमेल करती थी, जो उसकी गर्लफ्रेंड थी. यही नहीं मरते समय भी उसने सब कुछ लड़की को बताया, लेकिन यदि वो उसे बचाना चाहती तो बचा सकती थी, लेकिन उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. यही नहीं बेटे की मौत के बाद यही लड़की अस्पताल भी आई, लेकिन बाद में फरार हो गई.

गर्लफ्रेंड ने वीडियो जारी कर कही ये बात

इधर इस घटना को लेकर कथित गर्लफ्रेंड ने अपना वीडियो जारी किया है. जिसमें उसने बताया कि मेरा 5 साल का रिलेशन था, मैंने अपना प्यार और होने वाला जीवनसाथी खोया है. बहुत अफ़सोस है कि केशव इस दुनिया में नहीं है. वो पैसों को लेकर बहुत परेशान था जिसका जिक्र उसके साथ केशव ने किया, लेकिन जिससे वो अपनी मेहनत के पैसे मांगता था वो लोग उसे नहीं दे रहे थे. युवती का कहना है कि, जब वो परेशानियां बता रहा था तब किसी ने उसकी मदद नहीं की और आज अगर मदद की गई होती तो वो इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर नहीं होता. अब केशव को न्याय मिलना चाहिए. अब पुलिस मोबाइल डिटेल के आधार पर मामले में आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: 

जयपुर में लोगों ने महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, गंदे पानी में पटक मुंह किया काला

    follow on google news
    follow on whatsapp