Rajasthan Crime: राजस्थान में गैंगस्टर अनुराधा चौधरी के बाद रेखा मीणा लेडी डॉन के नाम से बड़ी तेजी से उभर रही है. रेखा मीणा को जयपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया जिसे करौली पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया है. यहां उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है. राजस्थान में गैंगस्टर आनंदपाल गैंग की मशहूर लेडी डॉन अनुराधा जैसी ही डॉन रेखा मीणा की भी कहानी है. जानिए सोशल मीडिया में दुश्मनों को खुलेआम ललकारने वाली लेड डॉन रेखा अपराध की दुनिया में कैसे आई…
महज 20 साल की लेडी डॉन रेखा की अपराध की दुनिया में एंट्री की कहानी भी चौंकाने वाली है. रेखा को उसके दोस्त अनुराग ने हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा से मिलवाया तो वो रेखा को दिल दे बैठा. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. रेखा मीणा के प्रेम जाल में फंसने की भनक जब अनुराग को मिली तो हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा और अनुराग के बीच दुश्मनी पैदा हो गई.
दोनों के बीच रेखा मीणा को अपने पक्ष में लेने को लेकर हुई तकरार ने राजस्थान में दो नई गैंग को जन्म दे दिया. उसके बाद दोनों के बीच जंग शुरू हो गई और दोस्त आपस में एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. कई बार अनुराग ने पप्पू मीणा पर फायरिंग की, लेकिन वो बच गया.
यह भी पढ़ें: जयपुर: सोशल मीडिया पर तमंचे पे डिस्को रील से मशहूर हुई लेडी डॉन रेखा गिरफ्तार, जानें वजह
खुद डॉन कहलवाना पसंद करने लगी रेखा
इसके बाद रेखा मीणा खुद को लेडी डॉन कहलवाना पसंद करने लगी. अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी खुद को लेडी डॉन कहती है. यही वजह है कि रेखा मीणा के नाम से कई सोशल मीडिया अकाउंट्स और पेज भी हैं, जिसमें उसके हजारों फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर वो खुलेआम हथियारों की प्रदर्शनी करती है और लोगों में दहशत पैदा करने का प्रयास करती रहती है. पहले भी रेखा मीणा कई मामलों में गिरफ्तार हो चुकी है, लेकिन फिर बाहर आने के बाद विरोधी गैंग को मुंहतोड़ जवाब देने का उसका यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
हाल ही में करौली में 29 नवंबर को अंजनी माता मंदिर के पास रोड पर रेखा अपने 5 दोस्तों के साथ शराब पी रही थी. तभी वहां से गुजर रहे राहगीर 19 वर्षीय योगेश जादौन द्वारा मंदिर के पास शराब पीने से मना करने पर पूरी गैंग मारपीट करने लगी. जिसमें से एक बदमाश ने युवक पर पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया. इसी मामले में रेखा जयपुर में फरारी काट रही थी जिसे जयपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था.
1 Comment
Comments are closed.