क्राइम

पाईप लाइन उतारते समय हुई मजदूर की दर्दनाक मौत, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

Dholpur crime news: धौलपुर में पेयजल पाईप लाइन बिछाने वाले मजदूर युवक की मौत का मामला सामने आया है. बाड़ी के रामबाग पुलिया नहर के पास जलदाय विभाग के निर्देशन में देव कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा पेयजल पाईप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जहां बुधवार को भारी भरकम पाइप उतारते समय एक 20 […]
तस्वीर: उमेश मिश्रा

Dholpur crime news: धौलपुर में पेयजल पाईप लाइन बिछाने वाले मजदूर युवक की मौत का मामला सामने आया है. बाड़ी के रामबाग पुलिया नहर के पास जलदाय विभाग के निर्देशन में देव कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा पेयजल पाईप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जहां बुधवार को भारी भरकम पाइप उतारते समय एक 20 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने ठेकेदार पर भारी भरकम पाइपों को मशीन से उठाने के बजाय मजदूरों से उठवाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों और परिजनों ने हाईवे पर शव रख दिया और पत्थर लगा कर जाम लगा दिया. हाइवे पर जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की कतारें कतारें लग गई.

सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियो ने ग्रामीणों से समझाइस कर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया. मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया. वहीं ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया हैं.

जानकारी के अनुसार बाड़ी उपखंड के एनएच ग्यारह बी पर रामबाग पुलिया के पास आज बुधवार को कांकरई निवासी रंजीत मीणा (20) अपने अन्य साथियों के साथ ठेकेदार द्वारा बिछायी जा रही पाइप लाइन योजना में काम करने आया था. जहां पेयजल पाइप लाइन के राइजिंग पाइपों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से उतारने का काम कर रहा था. इसी दौरान रंजीत मीणा अचानक पाइप को ट्रैक्टर-ट्रॉली से उतारते समय उसके नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में अन्य मजदूर भी घायल हो गए. इसके बाद अन्य मजदूर रंजीत मीणा को बाड़ी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

पेयजल पाइप लाइन योजना में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि जो कार्य मशीनों से होना चाहिए, उसे ठेकेदार और उसके कर्मचारी मैनुअल करा रहे हैं. जिसके चलते यह हादसा हुआ है. वहीं दुर्घटना के बाद ठेकेदार और उसके कर्मचारी मौके से गायब हो गए. बता दें कि जलदाय विभाग के निर्देशन में देव कंट्रक्शन कम्पनी आगरा द्वारा पेयजल पाइप लाइन योजना का कार्य चल रहा हैं. मजदूर गोरेलाल ने बताया कि मृतक कंट्रक्शन में काम करता था. ठेकेदार उसे मरा हुआ छोड़ कर भाग गया. प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं और ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराइ है.

बाड़ी सदर थाना एसएचओ हीरालाल ने बताया कि रंजीत मीणा निवासी कांकरई का रहने वाला था. जो देव कंट्रक्शन कम्पनी में मजदूरी का काम करता था. ट्रैक्टर से पाइप उतारते समय सिर में चोट आ गई. जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइस कर जाम खुलवाया. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: प्रेमिका से गले मिलकर बाय बोला, फ्लाइंग Kiss देते हुए छठवीं मंजिल से लगा दी छलांग

 

 

 

 

 

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में लगे ठुमके, तो किसी ने उतार दिए कपड़े, video viral दुल्हन ‘परि’ को लेने नाव में बारात लेकर जाएंगे ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा, जानें यहां देखें नई-नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी की पति संग 10 रोमांटिक तस्वीरें राघव चड्ढा शाही होटल से ले जाएंगे बारात, भारत का जल महल है ये जगह 24 सितंबर से शुरू होगी राजस्थान की तीसरी ‘वंदे भारत’, जानें क्या रहेगा रूट जिस होटल में होगी राघव-परिणीति की शादी, जानें उसमें एक रात रुकने का किराया ग्रामीण ने जैसे ही दरवाजा खोला सामने था मगरमच्छ, जानें फिर क्या हुआ? प्रेमिका के शौक ऐसे कि प्रेमी को बनना पड़ा तस्कर राजस्थान के इस मंदिर में विराजते हैं नारी गणेश, इसके पीछे है खास वजह उदयपुर: अचानक जमीन के भीतर चली गईं सड़क पर खड़ी दो कारें, वीडियो Viral जयपुर में हैं खास गणेश मंदिर, मंत्री से लेकर एक्टर भी लगाते हैं धोक सपना चौधरी के फैन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर चढ़ गए, पुलिस के छूटे पसीने फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया कामयाबी पाने का सीक्रेट, देखें मानसिक रूप से परेशान हुई अंजू, पाकिस्तान से लौटगी भारत! सामने आई डिटेल ‘मां को कॉल कर घंटों रोती थीं..’ निम्रत कौर ने बताई स्ट्रगल के दिनों की दिल छू लेने वाली बात बच्चे को जन्म देने से पहले प्रेग्नेंसी में ऐसे बदला IAS टीना डाबी का लुक, देखें बालिका वधू की ‘छोटी आनंदी’ का बदल गया है पूरा लुक, देखें लेटेस्ट तस्वीरें 4,000 किलो दूर से जैसलमेर पहुंचे परदेशी साइबेरियन पक्षी, देखें खूबसूरत नजारा 29 की उम्र में मम्मी बनीं IAS टीना डाबी, सामने आई ये तस्वीरें क्या सच साबित हुआ पाक विस्थापित महिला का आशीर्वाद! IAS टीना डाबी बनीं मां