Jaipur News: जयपुर के स्कूल में महिला से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 8 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है. जयपुर की भट्टाबस्ती पुलिस आरोपी चेतनराम को 8 माह से तलाश कर रही थी. आरोपी पर 2004 में हत्या का भी मामला दर्ज किया गया था.
जयपुर नॉर्थ डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि मई 2022 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने आरोप लगाया कि आरोपी चेतन ने पहले उसे एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने एक स्कूल में जबरदस्ती काम करवाया और 15 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा. आरोपी पीड़िता और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी देता था.
यह भी पढ़ें: जयपुर: मानव तस्करी का खुलासा! नौकरी का झांसा देकर युवतियों को भेज रहे थे विदेश
जैसे-तैसे पीड़िता अपनी बच्ची को लेकर वहां से भाग निकली और घर पहुंच पति को आपबीती सुनाई. उसके बाद पीड़िता ने भट्टाबस्ती थाने में मामला दर्ज कराया. आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी. पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी चेतनराम जयपुर में खानाबदोश की तरह रहकर मजदूरी का काम कर रहा है. इसपर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
1 Comment
Comments are closed.