क्राइम

मेहंदीपुर बालाजी में सनसनीखेज वारदात, धर्मशाला में मिली अर्धनग्न महिला की लाश

Mehandipur Balaji: दौसा में धर्मनगरी मेहंदीपुर बालाजी में मुख्य बाजार में स्थित धर्मशाला में एक अर्धनग्न महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मानपुर पुलिस उप अधीक्षक दीपक मीना और बालाजी थाना प्रभारी अजीत बडसरा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस के अनुसार 2 महिला और एक […]
फोटो: राजस्थान तक

Mehandipur Balaji: दौसा में धर्मनगरी मेहंदीपुर बालाजी में मुख्य बाजार में स्थित धर्मशाला में एक अर्धनग्न महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मानपुर पुलिस उप अधीक्षक दीपक मीना और बालाजी थाना प्रभारी अजीत बडसरा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस के अनुसार 2 महिला और एक पुरुष 2 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे मेहंदीपुर बालाजी धाम आए थे. इस दौरान तीनों ने मिलकर कस्बे की मुलखराज धर्मशाला में 13 नंबर कमरा लिया था.

धर्मशाला के मैनेजर करण सिंह ने बताया कि रूम लेने के बाद 3 जनवरी को रूम लेने वाले एक महिला और एक पुरुष रूम को लॉक करके कहीं चले गए. इस दौरान दूसरी महिला उनके साथ नहीं थी. साथ ही मैनेजर ने बताया कि रूम का लॉक देखकर लगा कि वो तीनों मंदिर गए है. लेकिन रूम के बाहर बदबू आने से मैनेजर को किसी अनहोनी घटना का शक होने लगा. देर शाम तक जब महिला पुरुष धर्मशाला में वापिस नहीं आए, तो मैनेजर का शक यकीन में बदल गया. ऐसे में मैनेजर ने तुरंत मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची.

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी अजीत बडसरा मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मी रूम का लॉक तोड़कर अंदर घुसे तो एक महिला जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. जो अर्धनग्न अवस्था में मृत पड़ी हुई मिली. वहीं महिला के मृत मिलने के बाद पुलिस ने धर्मशाला के सी फॉर्म रजिस्टर को जब्त कर लिया है. साथ ही वहां मौजूद लोगों से मृतक महिला और उसके साथ आई एक अन्य महिला और पुरुष की जानकारी जुटाई जा रही है.

जांच के दौरान मृतक महिला के गले पर निशान मिले है. ऐसे में पुलिस इसे मर्डर मान रही है. इसके चलते अब पुलिस मृतक मिली महिला के साथ आई एक अन्य महिला और पुरुष की तलाश में पुलिस उप अधीक्षक के निर्देश में पुलिस टीम रवाना कर दी गई है. लेकिन इस पूरी वारदात में एक और हैरान करने वाली बात सामने आई. वह थी धर्मशाला मैनेजमेंट की लापरवाही. धर्मशाला में ना तो कोई सीसीटीवी नही लगा हुआ है, जिससे पुलिस को कोई सुराग हाथ लगे और होटल मैनेजमेंट की तरफ से एक ही व्यक्ति का पहचान पत्र लिया गया जबकि तीनों के पहचान पत्र लिए जाने चाहिए थे. अगर धर्मशाला मैनेजमेंट लापरवाही नहीं करता तो पुलिस को इतनी मशक्कत शायद ही करनी पड़ती. मेहंदीपुर बालाजी में कई राज्यों से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन मेहंदीपुर बालाजी में स्थित धर्मशाला में ऐसी लापरवाही देखने को मिलती रहती हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन अपनी आंखें मूंदे बैठा है.

यह भी पढ़ें: Exclusive: किस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे छात्रनेता रविंद्रसिंह भाटी, सुनिए उनका जवाब

1 Comment

Comments are closed.

राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास