ISI के प्लान का पर्दाफाश: पाकिस्तान के हैंडलर्स ने 2 जासूसों को हनीट्रेप में फंसाया, फिर किया ये सब
Barmer News: राजस्थान की इंटेलिजेंस एजेंसी ने कुछ दिन पहले ही बाड़मेर से 2 जासूसों को गोपनीय सूचनाएं भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जब पड़ताल की तो चौंकाने वाले मामले सामने आए. हनीट्रेप के जरिए दोनों जासूसों को फंसाकर पाकिस्तान में बैठे हैंडलर जानकारी जुटा रहे थे. सोमवार को सीआईडी इन दोनों जासूसों को […]

Barmer News: राजस्थान की इंटेलिजेंस एजेंसी ने कुछ दिन पहले ही बाड़मेर से 2 जासूसों को गोपनीय सूचनाएं भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जब पड़ताल की तो चौंकाने वाले मामले सामने आए. हनीट्रेप के जरिए दोनों जासूसों को फंसाकर पाकिस्तान में बैठे हैंडलर जानकारी जुटा रहे थे. सोमवार को सीआईडी इन दोनों जासूसों को बाड़मेर लेकर पहुंची. जहां पर मौका तस्दीक के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस कलेक्ट कर रही है. दोनों पर आरोप है कि सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों बॉर्डर से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेज रहे थे. एक जासूस पाकिस्तान में ट्रेनिंग कर चुका है तो दूसरा हनीट्रेप के जरिए पाकिस्तान के जाल में फंसकर देश के सबसे बड़े क्रूड ऑयल उत्खनन क्षेत्र की सूचनाएं भेज रहा था.
जानकारी के अनुसार देश के सबसे बड़े क्रूड ऑयल प्लांट एमपीटी में कार्यरत बॉर्डर होमगार्ड का गनमैन पारूराम जो कि शोभाला जेतमाल गांव का निवासी है. वह पिछले कई समय से क्रूड ऑयल प्लांट में कार्यरत था. जैसा कि पिछले कुछ सालों से देखा गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर ने उसे मोबाइल पर बातचीत के जरिए प्यार, इश्क और मोहब्बत के जाल में फंसाया. फिर इसी आड़ में गोपनीय सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से कलेक्ट करती है.
पारूराम ने अपने इलाके, ठिकाने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सीमा पार साझा कर दी. अब उसी एविडेंस को कलेक्ट करने के लिए सोमवार को सुरक्षा एजेंसियां पार राम को मौका तस्दीक करवा रही है. वहीं, दूसरा जासूस बॉर्डर का रहने वाला रतनखान इतना शातिर है कि रिश्तेदारों से मिलने की आड़ में पाकिस्तान को सोशल मीडिया से किस तरह से गोपनीय सूचनाएं भेजनी है, इस बात की भी ट्रेनिंग तक कर चुका है, पिछले लंबे समय से सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां लगातार रतनखान की हरकतों पर नजर बनाए हुए थी, इसी बीच जब पुख्ता जानकारी मिल गई तो सुरक्षा एजेंसियां रतनखान को पूछताछ के लिए जयपुर ले गई तो कई सनसनीखेज खुलासे हुए.