Shrigangar News: भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम किया. जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में भारत-पाक सीमा पर जवानों ने घुसपैठिए को गोली मारी. मामला हरमुख चेक पोस्ट के नजदीक का है.
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घुसपैठिया पाकिस्तान की तरफ से देश की सीमा में घुस रहा था. इस दौरान बीएसएफ जवान की नजर उस पर पड़ी. सीमा पर खड़े जवानों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी. लेकिन घुसपैठियां लगातार सीमा में घुसता जा रहा था.
यह भी पढ़ेः 3 वर्षीय मासूम को आग से बचाने के चलते गर्भवती महिला की गई जान
बार-बार ललकारने पर भी नहीं रुका. जिसके बाद जवानों ने फायरिंग की. बीएसएफ जवानो ने पाक रेंजर्स के साथ फ्लेग मीटिंग की. पाक रेंजर्स ने घुसपैठिए के शव लेने से फिलहाल इनकार कर दिया है.