जयपुर: 1 मंदिर, 2 चोर, 3 दान पेटी और 4 वारदात, फिर भी नहीं पकड़ पा रही पुलिस, देखें सीसीटीवी Video

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

जयपुर: 1 मंदिर, 2 चोर, 3 दान पेटी और 4 वारदात, फिर भी नहीं पकड़ पा रही पुलिस, देखें सीसीटीवी Video
जयपुर: 1 मंदिर, 2 चोर, 3 दान पेटी और 4 वारदात, फिर भी नहीं पकड़ पा रही पुलिस, देखें सीसीटीवी Video
social share
google news

Theft Incident In Jaipur Temple: इंसान तो इंसान अब भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर में एक ऐसा मंदिर है जिसमें शातिर चोर 4 बार चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं लेकिन इसके बावजूद पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पाई है. एक बार फिर शुक्रवार देर रात इसी मंदिर को दो चोरों ने अपना निशाना बनाया और 3 दान पात्र उठा ले गए. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.

मामला जयपुर ग्रामीण के थोलाई गांव का है जहां के प्राचीन साधाली हनुमान जी के मंदिर में यह चोरी हुई है. शुक्रवार को पूजा पाठ के बाद पुजारी मंदिर के परिसर पर लॉक लगाकर घर चले गए. लेकिन देर रात आए 2 चोर ताला तोड़कर मंदिर में घुसे और दानपात्र चोरी करके ले गए.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि चोर मंदिर के गर्भ गृह के बाहर अलग-अलग साइज में रखें 3 दान पात्र को उठाने का प्रयास करते है. इनमें से 2 दान पात्र तो चोर आसानी से उठा ले जाते हैं लेकिन एक दानपात्र को भारी होने के कारण वे उठा नहीं पाए. इसलिए उन्होंने उस दानपात्र को मंदिर परिसर में ही तोड़कर उससे सारी धनराशि निकाल ली. बाकी दो दानपात्रों को भी मंदिर से कुछ दूर ले जाकर तोड़कर उसमें से पैसे निकाल लिए और खाली दानपात्रों को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए.

ADVERTISEMENT

सीसीटीवी कैमरों से हुआ घटना का खुलासा
राहगीर ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मंदिर का पुजारी जब सुबह मंंदिर में आया तो चोरी की घटना का पता चला. मंदिर से कुछ दूर जाकर उन्होंने देखा तो उन्हें खाली दान पात्र मिल गए लेकिन राशि उसमें से गायब थी. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें दो चोर दानपात्र ले जाते दिखे.

चारों घटनाओं में इन्हीं दो चोरों के शामिल होने का अंदेशा
घटना के बाद जमवारामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई और इसके साथ पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे गए. गौरतलब है कि इस मंदिर में पिछले कई महीनों में चोरी की यह चौथी वारदात है. चोरी की घटनाओं के बाद कैमरे भी लगाए गए लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. लोगों को अंदेशा है कि सभी वारदातों में यही दो चोर शामिल है फिर भी पुलिस किसी को पकड़ नहीं पा रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में हुई मौत

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT