Bhilwara News: नीचे 150 फीट गहरी खाई और ऊपर झरने के पास दो दोस्त बना रहे थे Reels, तभी अचानक...
मानसून के इस सीजन में भारी बारिश के बाद तालाब, झरने और नदियां पानी से लबालब हैं. इस नजारे का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. लेकिन इसी दौरान एक छोटी सी लापरवाही आपकी जान ले लेती हैं. जिसका उदाहरण भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले की सीमा पर स्थित झरने में देखने को मिला.
ADVERTISEMENT
मानसून के इस सीजन में भारी बारिश के बाद तालाब, झरने और नदियां पानी से लबालब हैं. इस नजारे का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. लेकिन इसी दौरान एक छोटी सी लापरवाही आपकी जान ले लेती हैं. जिसका उदाहरण भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले की सीमा पर स्थित झरने में देखने को मिला. जहां रील बनाने के चक्कर में एक युवक हादसे का शिकार हो गया, जबकि उसके दोस्त की जान जाते-जाते बची. ये दोनों दोस्त रील बना रहे थे, जहां नीचे 150 फीट की खाई थी. इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया.
दरअसल, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले की सीमा पर स्थित मैनाल झरने पर ये दोनों दोस्त कन्हैयालाल बैरवा और अक्षत धोबी पिकनिक मनाने गए थे. इसी दौरान दोनों दोस्त रील बनाने लग गए. तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों दोस्त झरने में बहने लगे. इस दौरान वहां लगी हुई जंजीरों युवकों ने पकड़ लिया. जिसके चलते कन्हैया लाल के दोस्त 26 वर्षीय अक्षत को तो वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बचा लिया.
लेकिन 20 वर्षीय कन्हैयालाल बेरवा पानी के बहाव के चलते ज्यादा देर तक जंजीर को पकड़ नहीं पाया और उसके हाथ से जंजीर छूट गई. जिसके बाद वह 150 फीट नीचे खाई में बह गया और उसकी मौत हो गई.
पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि पिछले एक सप्ताह में मैनाल झरने पर यह चौथा बड़ा हादसा है. इसी के चलते प्रशासन ने वहां सुरक्षा के लिए जंजीर भी लगा रखी है. बावजूद इसके पर्यटक सेल्फी लेने और रील बनाने के चलते जोखिम लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस हादसे का वीडियो भी सामने आ गया है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों झरने के पास घूम रहे थे और वहां पहुंचकर दोनों झरने में नहाने लगे. रील बनाने के दौरान अचानक पानी के तेज बहाव के चलते हादसा होता है. हालांकि इस दौरान वह सुरक्षा की जंजीर को पड़कर खुद को बचाने का प्रयास करते भी नजर आ रहे हैं. हादसे के बाद एसडीआरएफ के 20 जवान और गोताखोर मृत युवक का शव ढूंढने में लगे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT