अजमेर: बेटी करती थी युवक से बात, मां और भाई ने मिलकर उठाया ऐसा कदम, जानकर रूह कांप जाएगी
Ajmer: अजमेर में एक युवती के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां युवती की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े एक कुएं में फेंक दिए गए. परिजनों ने इस घटना को लेकर अजमेर के श्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया. लेकिन पुलिस ने जब जांच कर और इस पूरी वारदात का खुलासा […]
ADVERTISEMENT
Ajmer: अजमेर में एक युवती के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां युवती की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े एक कुएं में फेंक दिए गए. परिजनों ने इस घटना को लेकर अजमेर के श्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया. लेकिन पुलिस ने जब जांच कर और इस पूरी वारदात का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, श्रीनगर थाना पुलिस ने युवती की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस जांच में हत्या आरोप युवती की मां और भाई पर लगा है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार तक लिया है. दोनों ने युवती की कुल्हाडी से हत्या कर शव के टुकड़े कुएं में फेंक दिए थे.
किसी युवक से बात करती थी युवती
पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो परिजनों पर भी शक हुआ. इसके बाद जांच के दायरे में युवती के भाई और मां को भी शामिल किया गया. कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने जुर्म करना कबूल लिया है. जांच में सामने आया कि युवती सोनू किसी युवक से फ़ोन पर बात करती थी, जो कि उसकी मां और भाई को नागवार गुजरा और उन्होंने कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी और उसका शव हुए में फेंक दिया.
ADVERTISEMENT
जंगल में मिले शव के टुकडे
युवती की हत्या 26 अप्रैल को की गई थी, जिसका शव मानपुरा के जंगल में 29 अप्रैल को कुंए में मिला था. मृतका सोनू के परिजनों ने श्रीनगर थाना पुलिस में युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसके बाद 29 अप्रैल को सोनू की लूगड़ी झाड़ियों में फंसे होने तथा कुछ दूर पर चप्पल मिलने की बात पुलिस को बताई. साथ ही सोनू के साथ गैंगरेप कर हत्या करने का भी अंदेशा जताया लेकिन पुलिस को पूरे मामले में परिजनों पर ही शक होने लगा. पुलिस ने परिजनों को भी जांच के दायरे में ले पूछताछ की तो सोनू की मां और उसके भाई के बयानों में अलग-अलग बातें सामने आई, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया है.
मां और भाई ने कबूला जुर्म
पुलिस ने पूरे मामले में सोनू की मां शांति बेगम से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. सोनू की मां शांति बेगम ने पुलिस को बताया कि सोनू की शादी बचपन में ही कर दी गई थी लेकिन वह अपने ससुराल ना जाकर किसी अन्य लड़के से फोन पर बात करती है और उसी के साथ रहना चाहती है. कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. इस पर शांति बेगम ने आवेश में आयी और 26 अप्रैल को दोपहर में सोनू के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. इसके बाद हत्या के सबूत मिटाने और किसी को शक नहीं होने पर रात को बेटे हनीफ के साथ जंगल के पास कुए में शव को फेंक दिया और घर आ गए.
ADVERTISEMENT
सड़क हादसे में भाई की जान गई, इधर क्लेम पास करने के लिए घूस मांग रहा बैंक मैनेजर, एसीबी ने दबोचा
ADVERTISEMENT