अनामिका बिश्नोई के इस शौक से परेशान था पति! कोर्ट तक जा पहुंचा मामला और अब आरोपी ने दिनदहाड़े कर दी हत्या

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

राजस्थान के फलोदी में अनामिका बिश्नोई के मर्डर केस के सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. अनामिका को जिस तरह से उसके ही पति ने दिनदहाड़े गोली मार दी, वह खौफनाक है. अब इस मामले की परत दर परत वजह भी सामने आने लगी है. सूत्रों की मानें तो इसके पीछे अनामिका का सोशल मीडिया पर रील्स बनाना एक बड़ी वजह हो सकती है. जिससे पति इस कदर नाराज था कि मामला पहले ही कोर्ट तक जा पहुंचा है. जिसके बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे थे और रविवार को पति ने पत्नी के पीहर जाकर वारदात को अंजाम दिया.

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इस वारदात के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. जिसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई है. अब इस वारदात के पीछे की वजह भी सामने आ रही है.

 

 

3 साल पहले बन गई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनामिका

दरअसल, 13 साल पहले शादी होने के बाद एक लंबे समय तक पति-पत्नी साथ भी रहे. लेकिन 3 साल पहले अनामिका सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन गई. जो उसके पति को नागवार गुजरा. उसके बाद पति ने आपत्ति जताई. यही से विवाद बढ़ गया और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा. इसके बाद अनामिका अपने पीहर आ गई. जिसके बाद अनामिका ने नारी कलेक्शन के नाम से दुकान शुरू की. 

फलोदी के एएसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि रविवार दिन महिला को दुकान में घुस कर गोली मारी गई. गोली मारने से पहले आपस में पति और अनामिका के बीच में काफी बहस हुई है. पति ने गोली मार कर मौके से फरार हो गया हैं, मृतका का पीहर नगरासर बीकानेर हैं मृतका अनामिका को घायल अवस्था में फलोदी के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT