सिलाई मशीन की रिकवरी करने पहुंचे तहसीलदार की ग्रामीणों ने दबोच ली गर्दन, भीड़ ने बनाया वीडियो

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Bahrod video viral: अलवर (alwar news) के बहरोड़ में ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार को ग्रामीणों ने धमकी दी. यही नहीं, वहां मौजूद एक स्थानीय निवासी ने गर्दन दबा ली. चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना पुलिसकर्मियों के सामने हुई. भीड़ ने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल (viral video) कर दिया. यह वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी है.

यह पूरा मामला बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा है. जब जखराना गांव में दिवाली के मौके पर वोटरों को लुभाने के लिए गिफ्ट के तौर पर सिलाई मशीन और टॉर्च बांटी गई. कांग्रेस प्रत्याशी ने मामले की सूचना निर्वाचन विभाग के कंट्रोल रूम पर दी. जिसके बाद निर्वाचन विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम गांव में पहुंची और गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

इस दौरान 15 घरों से सिलाई मशीन व टॉर्च बरामद हुई. इसके बाद मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई.  पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी. वहीं, मशीनों की रिकवरी करने के लिए तहसीलदार सोमवार को जखराना गांव में पहुंचे.

ग्रामीणों से हुई जमकर बहस

इस दौरान ग्रामीणों ने उनके साथ जमकर बहस की व उनको मशीनों की रिकवरी करने से रोका. साथ ही भीड़ में मौजूद कुछ लोग तहसीलदार को सबक सिखाने की धमकी देने लगे. तभी बात करते हुए एक व्यक्ति ने तहसीलदार की गर्दन अपने हाथों में दबा ली और दबाकर सबक सिखाने की बात कही. साथ ही लोगों ने तहसीलदार के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की. जबकि पुलिस मुकदर्शक बनकर सब कुछ देखती रही.

ADVERTISEMENT

तहसीलदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट

घटना के बाद तहसीलदार राजवीर सिंह ने बहरोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि सरपंच करण सिंह गुड्डू की ओर से सिलाई मशीन बांटने की सूचना मिली. शिकायत दी कि एक बुजुर्ग ने गर्दन पकड़ ली और उनको पीटने का प्रयास किया, तो वहीं सरपंच द्वारा 100 से ज्यादा सिलाई मशीन बांटने का मामला सामने आया है. फ्लाइंग स्क्वायड टीम के इंचार्ज यशवंत सिंह द्वारा पहले ही तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. मौके से 15 मशीनों को रिकवर भी किया है.

यह भी पढ़ेंः Alwar में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर हवा से बातें करती कार पलटकर नीचे गिरी, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT