भरतपुर: ज्वैलरी शॉप पर हथियारबंद बदमाशों का धावा, लाखों का सोना और 1 क्विटंल चांदी लेकर फरार

Suresh Foujdar

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Bharatpur: भरतपुर में बड़ी लूट की वारदात का मामला सामने आया है. यहां हथियारों से लैस बदमाश बाजार में स्थित एक ज्वैलरी दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिए. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. मामला भरतपुर के जुरहरा कस्बे का है.

जानकारी के अनुसार जुरहरा कस्बे में हथियारों से लैस बदमाश ताला तोड़कर दुकान के अंदर जा घुसे. बदमाशों दुकान से 450 ग्राम सोना और 95 किलो चांदी लेकर फरार हो गए. बदमाशों की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना मंगलवार तड़के सुबह 4:00 बजे की है.

वहीं घटना के बाद कस्बे के व्यापारियों में आक्रोश है. गुस्साए व्यापरी बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल एसपी श्याम सिंह ने बदमाशों की पहचान के लिए टीमों का गठन किया है. गौरतलब है कि दुकानों के ताले टूटने और बाइक चोरी की वारदात बढ़ रही हैं. जिस पर अंकुश लगना जरूरी है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मामले में एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि दुकान से लूट की वारदात हुई है. जिसकी सूचना के बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया है और बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्दी ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT