थाने में कांस्टेबल ने की कांवड़ियों की पिटाई, Video वायरल होने के बाद SP ने लिया ये बड़ा एक्शन
जयपुर के सांभर पुलिस थाने में कांस्टेबल ने कांवड़ियों के साथ मारपीट की जिसका वीडियो वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT
जयपुर के सांभर पुलिस थाने (Sambhar Police Station) में एक कांस्टेबल ने कांवड़ियों के साथ मारपीट की जिसका वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सिविल ड्रेस में कांस्टेबल खेमचंद ने थाना परिसर में ही कांवड़ियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. हालांकि अन्य पुलिसकर्मियों और कांवड़ियों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया लेकिन, गुस्साए कांवड़ियों ने थाने का घेराव कर दिया.
कांवड़ियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार सिंह (SP Shantanu Kumar Singh) ने कड़ा एक्शन लिया. उन्होंने कांस्टेबल खेमचंद (Constable Khemchand) को सस्पेंड कर दिया. वहीं कावड़ियों के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एडिशनल एसपी ब्रजमोहन के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है.
इस बात पर हुआ था कांवड़ियों के साथ विवाद
जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि घटना रविवार रात 12 से 1 बजे के बीच की है, जब सांभर पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई और डीजे को जब्त कर लिया. इसके बाद कांवड़ियों ने इसका विरोध किया तो पुलिस उन्हें समझाने लगी. तभी कांस्टेबल खेमचंद ने गुस्से में आकर 2 कांवड़ियों को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद तनाव बढ़ गया और कांवड़िये धरने पर बैठ गए.
VHP और बीजेपी के नेता थाने पहुंचे
जानकारी के मुताबिक, सावन के दूसरे सोमवार पर सांभरलेक से शिवजी को जल चढ़ाने के लिए रविवार रात कांवड़ियों का जुलुस निकल रहा था. इस दौरान थाने के आगे से डीजे पर कावड़िए भजनों पर झूमते हुए निकल रहे थे जिन्हें पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद डीजे की आवाज कम करने को लेकर नोकझोंक हुई, तभी कांस्टेबल ने गुस्से में आकर कावड़ियों पर हाथ उठा दिया.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
घटना के बाद कांवड़ियों के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के नेता भी थाने पर पहुंच गए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की. इस मामले की जांच एडिशनल एसपी ब्रजमोहन कर रहे है और 3 दिन में रिपोर्ट आने के बाद अन्य दोषी पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन होगा.
ADVERTISEMENT