दौसा: पति की एक्सीडेंट से हुई थी मौत, पर पत्नी के मोबाइल के इस मैसेज ने खोली मर्डर मिस्ट्री
Dausa Crime News: घटना के ढाई महीने तक मृतक की पत्नी सबकुछ छुपाती रही. जब पुलिस ने मृतक की पत्नी का मोबाइल चेक किया तो पूरी कहानी का खुलासा हो गया.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime News: दौसा जिले में एक ट्रक क्लीनर की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई. इसे सब हादसा मानते रहे पर पुलिस चुप नहीं बैठी. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और जांच बढ़ती रही. इधर घटना के ढाई महीने तक मृतक की पत्नी सबकुछ छुपाती रही. जब पुलिस ने मृतक की पत्नी का मोबाइल चेक किया तो अनैतिक प्रेम संबंध (illicit relationship) और हत्या के षड्यंत्र की पूरी कहानी का खुलासा (Murder conspiracy exposed) हो गया.
दौसा (Dausa Crime) जिले के जेलमपुरा गांव निवासी मुरारी लाल बैरवा 20 मई की रात को ट्रक चालक बाबूलाल मीणा के साथ असम से दौसा आ रहे थे. इसी दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र के रेटा गांव के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक रोककर बाबूलाल ने मुरारी लाल बैरवा को जमकर शराब पिलाई. इसके बाद उसके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया.
DSP दीपक मीणा को सौंपी गई थी जांच
21 मई की सुबह जब हाईवे किनारे सिर कुचली हुई लाश मिली तो हड़कंप मच गया. हाईवे के किनारे शव मिलने के कारण इसे सड़क दुर्घटना मे मौत की संभावना जताई गई. पूरे मामले में हत्या की भी संभावना होने के कारण दौसा की एसपी रंजीता शर्मा ने जांच मानपुर के डीएसपी दीपक मीणा को सौंप दी.
पत्नी के कहने पर उसके प्रेमी ने दी थी नौकरी
पुलिस के मुताबिक, मुरारी लाल बैरवा और केसंता बैरवा शादी के बाद हंसी-खुशी से रह रहे थे. इसी बीच दोनों की लाइफ में आलूदा निवासी बाबूलाल मीणा ने एंट्री मारी. बाबू लाल मीणा ने केसंता पर प्यार के डोरे डाले और उधर केसंता भी उस प्रेम जाल में फंस गई. फिर क्या था. दोनों मुरारी लाल की नजरों को बचाकर पहले मिलने लगे. फिर दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी हो गया. अब इस प्यार के साथ दोनों खुलकर जीना चाहते थे, लेकिन इसमें बाधक था महिला का पति मुरारी लाल. दोनों ने उसे रास्ते से हमेशा-हमेशा के लिए हटाने की योजना बनाई और महिला ने अपने पति को प्रेमी के ट्रक पर क्लीनर की नौकरी दिलवा दी.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
मोबाइल के मैसेज ने खोला राज
इधर षड्यंत्र के तहत ट्रक ड्राइवर बाबू लाल बैरवा ने असम से दौसा लौटते समय मुरारी को शराब पिलाकर ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, उसने इस बात की सूचना केसंता को दी. ये मैसेज पुलिस के हाथ लग गया और पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT