हरियाणा में हत्या कर राजस्थान में फरारी काट रहा था दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल, ग्रामीणों को हुआ शक तो ऐसे पहुंचा जेल
हरियाणा में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपी दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को राजस्थान के चूरू जिले से गिरफ्तार किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी में स्थानीय ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई.
ADVERTISEMENT
हरियाणा में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपी दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को राजस्थान के चूरू जिले से गिरफ्तार किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी में स्थानीय ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई, जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ की और तभी आरोपी ने हवाई फायर किया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. आरोपी को चूरू की रतननगर पुलिस और डीएसटी टीम ने धर-दबोचा. कांस्टेबल को रतननगर क्षेत्र के गांव सुरतपुरा की रोही से गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, आरोपी ने हरियाणा के चरखी दादरी के गांव रसोला में अपने जीजा के घर में फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. फायरिंग में तीन लोग गोली लगने से घायल भी हुए.
वारदात के बाद आरोपी दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल साकेत अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया था. रतननगर थाना अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि वह ड्यूटी के दौरान हथियार लेकर अनुपस्थित हो गया था और फिर हरियाणा के गांव रसोला पहुंचा. जहां उसने अपने जीजा के घर 28 जून को सुबह करीब 3 बजे फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में उसके जीजा रजत के दादा की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. इसके बाद आरोपी साकेत वहां से बाइक पर फरार हो गया और फिर ट्रेन में चढ़कर चूरू जिले के मकड़ीनाथ रेलवे स्टेशन पहुंच गया.
ऐसे हुआ ग्रामीणों को शक
जब आरोपी गांव पहुंचा तो उसे इंटरनेट की जरूरत थी. तभी उसने ग्रामीणों से वाईफाई की सुविधा मांगी. हथियार के साथ व्यक्ति को देखा तो ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की. लेकिन इस दौरान वह जवाब नहीं दे पाया. ग्रामीणों ने जब उसका पीछा करना शुरू किया तो उसने हवाई फायर भी किया. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और सूचना के बाद रतन नगर पुलिस और डीएसटी की टीम ने उसका पीछा किया. उसे गांव सुरतपुरा की रोही में दबोच लिया. आरोपी को पकड़ने के बाद इस पूरी वारदात का खुलासा हुआ.
ADVERTISEMENT