Barmer: खाने बनाने की बात पर विवाद से मामूली कहासुनी के बाद बढ़ गया तनाव और पलभर में उजड़ गया पूरा परिवार
दो भाईयों में खाना बनाने की बात को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि गुस्से में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. यह हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले का है.
ADVERTISEMENT
दो भाईयों में खाना बनाने की बात को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि गुस्से में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. यह हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले का है. जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के बाटाडू में सुबह 9 बजे छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक 45 वर्षीय रेंवताराम और 50 साल का भोमाराम दोनों भाई साथ ही रहते हैं. माता- पिता की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है. बीती रात को दोनों सगे भाईयों में खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई.
कहासुनी में विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई रेंवताराम ने सो रहे बड़े भाई भोमाराम पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. भाई की हत्या के बाद आरोपी छोटे भाई ने शव को बाथरूम में छुपा दिया. सुबह आरोपी ने ग्रामीणों को रिश्तेदारों को खुद ही बताया. इसके बाद पुलिस को जब हत्या की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची.
नशे की आदी है आरोपी, परिवार की जमीन भी बेच चुका
बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना का कहना है कि घटना की सूचना पर एफएसएल और एमओबी टीमों ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. आरोपी रेंवताराम नशेड़ी है. जो माता पिता की जमीन पहले ही बेच चुका है और भाई के साथ रहता था. पुलिस ने आरोपी भाई को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है.
हत्या की सूचना मिलते ही बाड़मेर डीवाईएसपी रमेश कुमार, नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर एफएसएल और एमओबी टीमों को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे ने लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT