भीलवाड़ा: 12 साल पहले डॉक्टर ने ली थी 400 रुपए की रिश्वत, अब जाकर मिली एक साल की जेल
Doctor Got Punishment After 12 Years: राजस्थान के भीलवाड़ा में 12 साल पहले 400 रुपये रिश्वत लेने के मामले में कोर्ट ने एक डॉक्टर को सजा सुनाई है. मामला जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडलगढ़ का है. 11 अप्रैल 2011 को रिहाना नामक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था. इस दौरान डॉक्टर राजेंद्र […]
ADVERTISEMENT
Doctor Got Punishment After 12 Years: राजस्थान के भीलवाड़ा में 12 साल पहले 400 रुपये रिश्वत लेने के मामले में कोर्ट ने एक डॉक्टर को सजा सुनाई है. मामला जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडलगढ़ का है. 11 अप्रैल 2011 को रिहाना नामक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था. इस दौरान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कोठारी ने जननी सुरक्षा का 1400 रुपये का चेक और डिस्चार्ज सर्टिफिकेट जारी करने के बदले महिला से 500 रुपये रिश्वत की मांग की.
12 साल पुराने इस रिश्वत के मामले में डॉक्टर को दोषी मानते हुए भीलवाड़ा में एसीबी के विशिष्ट न्यायाधीश राकेश कुमार कटारा ने अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने डॉक्टर को 1 साल की सजा सुनाते हुए 5 हजार रुपए के आर्थिक दंड से भी दंडित किया है.
एसीबी ने रंगे हाथों किया था गिरफ्तार
जब डॉक्टर ने महिला से 500 रुपये की रिश्वत की मांग की तो उसके पति मोहम्मद यूनुस लोहार ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी. एसीबी ने इस शिकायत का सत्यापन करवाया और बाद में 400 रुपये की रिश्वत लेते डॉक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया. गौरतलब है कि डॉक्टर कोठारी प्रतापगढ़ जिले के अरनोद कस्बे के रहने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
विशिष्ट लोक अभियोजक कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि मोहम्मद यूनुस लोहार बिगोद कस्बे के रहने वाले हैं. उन्होंने 26 अप्रैल 2011 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा कार्यालय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह सिसोदिया को एक शिकायत दी थी. उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी रिहाना ने एक बेटे को जन्म दिया और डॉक्टर कोठारी जननी सुरक्षा का 1400 रुपये का चेक और डिस्चार्ज सर्टिफिकेट देने के बहाने 500 रुपये की रिश्वत मांग रहा है. इसके बाद एसीबी ने डॉक्टर को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अब जाकर पीड़ित को न्याय मिला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT