हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया, राजस्थान पुलिस को किया जाएगा हैंड ओवर

ADVERTISEMENT

हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया, राजस्थान पुलिस को करेंगे हैंड ओवर
हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया, राजस्थान पुलिस को करेंगे हैंड ओवर
social share
google news

Haryana Police detained Monu Manesar: हरियाणा (haryana) के नूंह (nuh violence) में हिंसा को लेकर चर्चा में आए मोनू मानेसर (Monu Manesar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में ले लिया है और जल्द ही उसे राजस्थान पुलिस को सौंपा जाएगा.

नाम न छापने की शर्त पर राजस्थान पुलिस के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है और वे उसे राजस्थान पुलिस को हैंड ओवर करेंगे.

ऐसे सुर्खियों में आया मोनू मानेसर

मोनू मानेसर उस समय सुर्खियों में आया जब जुलाई महीने में उसने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. उसने कहा था कि हरियाणा के मेवात इलाके में 31 जुलाई को ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. मेवात के सभी मंदिरों के दर्शन करते हुए जाएं. इस यात्रा में मैं खुद भी शामिल रहूंगा.

धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा

इस धार्मिक यात्रा के दौरान हरियाणा के नूंह जिले में उपद्रव हो गया. इस हिंसा में करीब 3 लोगों की मौत हो गई. आगजनी और पथराव किया गया. हरियाणा में हुई हिंसा के बाद भरतपुर पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर से सटे अपने इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया और 4 तहसीलों में इंटरनेट सेवा भी बंद की गई. उसके बाद से कई लोग मोनू मानेसर को इस हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

ADVERTISEMENT

भिवानी हत्याकांड में भी आया था मोनू मानेसर का नाम

भरतपुर जिले में पहाड़ी थाना इलाके के गांव घाटमीका के रहने वाले जुनेद और नासिर की हरियाणा के भिवानी में 15 फरवरी की रात को जीप में जलाकर हत्या कर दी गई थी. उनके परिजन खालिद ने 16 फरवरी को गोपालगढ़ थाने में मोनू मानेसर सहित पांच लोगों के खिलाफ गोपालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

राजस्थान DGP का दावा- भिवानी हत्याकांड में सीधे शामिल नहीं मोनू मानेसर

राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने अगस्त महीने में कहा था कि जुनैद-नासिर हत्याकांड में मोनू मानेसर सीधे तौर पर शामिल नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा है कि बैकग्राउंड में उसकी क्या भूमिका है इसको लेकर जांच की जा रही है. डीजीपी ने यह भी कहा कि इसमें मुख्य मुद्दा इंटेलीजेंस का है, अगर इंटेलीजेंस इनपुट होगा तो वह पकड़ा जाएगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: Exclusive: नूंह में हिंसा को लेकर मोनू मानेसर का बड़ा दावा, कहा- ना तो मैं मेवात गया, ना भड़काऊ बयान दिया

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT