इस नायाब तरीके से की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने देखा तो उड़ गए होश, जानें
Rajasthan Crime News: राजस्थान के पाली में अवैध शराब तस्करी का अजीब मामला देखने में आया है. यहां 31 लाख रुपये की शराब को लहसुन के छिलकोंं के बोरे के बीच में छुपाकर ले जाया जा रहा था. लेकिन पाली पुलिस की सजगता ने आरोपियों की चाल को नाकाम कर दिया. पुलिस ने इस मामले […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime News: राजस्थान के पाली में अवैध शराब तस्करी का अजीब मामला देखने में आया है. यहां 31 लाख रुपये की शराब को लहसुन के छिलकोंं के बोरे के बीच में छुपाकर ले जाया जा रहा था. लेकिन पाली पुलिस की सजगता ने आरोपियों की चाल को नाकाम कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
दरअसल, सूचना के आधार पर पाली के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाने ने एक कंटेनर को रुकवाया. जब उसे चेक किया गया तो पुलिस के होश उड़ गए. कंटेनर में पीछे लहसुन के छिलकों के बोरे भरे थे जिनको खाली करने पर उनके बीच 31 लाख की शराब मिली. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह शराब पंजाब से लेकर आया था और उसे गुजरात में सप्लाई करने वाला था.
मामले में पुलिस ने जालौर जिले के सांचौर निवासी 40 साल के पुखराज पुत्र किशनाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस कंटेनर को भी थाने ले गई. सीओ सिटी अनिल सारण ने बताया कि 31 लाख की अवैध शराब लहसुन के छिलकों के बोरे के बीच छुपा कर ले जाई जा रही थी जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
प्रतिज्ञा पूरी हुई तो साल भर बाद विधायक मदन प्रजापत ने सीएम की मौजूदगी में पहने जूते, कही ये बात
ADVERTISEMENT